Jasprit Bumrah Ruled Out Of ICC T20 World Cup 2022: 15 साल बाद टी20 वर्ल्डकप जीतने का सपना देख रही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारत के सबसे धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरे वर्ल्डकप से बाहर हो गए. बीसीसीआई से मिल रही जानकारी के मुताबिक उन्हें पीठ दर्द है जिसे ठीक होने में 6 महीने का वक्त लग सकता है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेल पाए पहला टी20
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि बुमराह पीठ दर्द की गंभीर समस्या से परेशान हैं और उन्हें महीनों तक टीम से बाहर रहना पड़ सकता है. बीसीसीआई अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,‘‘ यह तय है कि बुमराह टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें पीठ दर्द की गंभीर परेशानी है और उन्हें छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है.’‘ बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैच खेले थे लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला का पहला मैच खेलने के लिए तिरुअनंतपुरम नहीं गए थे.
मोहम्मद शमी समेत 3 खिलाड़ी रेस में शामिल
जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट कौन होगा, इस सवाल पर सेलेक्टर्स ने माथापच्ची शुरू कर दी है. बुमराह लंबे समय से पीठ दर्द से जूझ रहे हैं लेकिन इस बात की आशंका कभी व्यक्त नहीं की गई थी कि उन्हें वर्ल्डकप से भी बाहर होना पड़ सकता है.
मोहम्मद सिराज पर भी मंथन कर रहे सेलेक्टर
फिलहाल रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को बुमराह का बेस्ट रिप्लेसमेंट माना जा रहा है. हालांकि मोहम्मद सिराज का ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किया गया शानदार प्रदर्शन उन्हें भी टीम इंडिया में शामिल करवा सकता है. सिराज ने कंगारुओं की धरती पर बेहतरीन तेज गेंदबाजी की है. इसलिए वे भी बुमराह के विकल्प हो सकते हैं.
दूसरी तरफ दीपक चाहर चोट से उभरे हैं और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शानदार गेंदबाजी की थी. वहीं 2015 के वनडे विश्वकप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले मोहम्मद शमी को भी बड़े टूर्नामेंट खेलने के अनुभव के आधार पर टीम में मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- फिर टूटेगा भारत का विश्वकप जीत का सपना, टीम से बाहर हुआ सबसे खतरनाक गेंदबाज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.