नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के डीएम सुहास लालिनाकेरे यतिराज (Suhas Lalinakere Yathiraj) ने टोक्यो पैरालंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है. पूरे देस में लोग उनके खेल और जुनून की सराहना कर रहे हैं. वे हिंदुस्तान के सभी युवाओं के आइकॉन बन गये हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने पिता को सौंपा पैरालंपिक मेडल


सुहास एल वाई ने अपना पैरालंपिक सिल्वर मेडल अपने दिवंगत पिता को सौंपा है. सुहास ने बताया था कि पिता का ही सपना था मैं UPSC पास करूं. भारत की पैरालंपिक समिति द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में यह कहते हुए सुना गया. मैं अपने दिवंगत पिता को याद करता हूं जिनकी वजह से मैं यहां खड़ा हूं और मुझे मेरा पदक मिला है. कई लोग हैं जिन्हें मैं धन्यवाद देता हूं, मैं उन सब के आशीर्वाद से मैं यहां पहुंच सका हूं. मैं बेहद खुश और मेरे लिए यह गर्व का क्षण है.


पैरालंपिक मेडल ही मेरी दुनिया- सुहास एल यतिराज


कर्नाटक के सूरतकल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक प्राप्त कर चुके यतिराज और जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हैं, उन्होंने कहा कि यह पदक जीतना उनके लिए दुनिया है.


उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए ओलंपिक या पैरालंपिक में पदक जीतने से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं है. इसलिए यह पदक मेरे लिए दुनिया है.


सुहास के घुटने में दिक्कत


सुहास एल यतिराज जिनके एक टखने में खराबी है, उन्होंने कहा कि, कभी भी इस कमी के चलते अपने सपने को पूरा करने से नहीं रोका. यतिराज ने एक बार मीडिया से कहा था, मैंने खुद को कभी भी दुर्बलता के साथ नहीं देखा और मैं अपने माता-पिता के लिए इस मानसिकता का ऋणी हूं. मुझे शुरू से ही कोई विशेष उपचार नहीं दिया गया था.


सुहास ने बताया कि मेरे माता-पिता ने मुझे सहपाठियों के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया और मुझे अंतर-विद्यालय दौड़ में भाग लेने की अनुमति दी, मुझे भी लगता है कि ज्यादातर अच्छी चीजों की तरह, कलंक भी घर से शुरू होता है. एक उचित जीवन जीने की सारी ताकत घर से शुरू होती है.


2012 में शुरू किया बैडमिंटन खेलना


यतिराज ने 2012 में गंभीरता से बैडमिंटन खेलना शुरू किया और वे ज्यादातर काम के बाद बैडमिंटन का अभ्यास करते हैं. रोजाना रात 8.30 बजे से आधी रात तक.


उन्होने कहा कि मैंने स्कूल स्तर पर बैडमिंटन खेला और सिविल सेवा अकादमी में यह मेरा पसंदीदा टाइमपास था. मेरे कुछ सहयोगियों ने मेरे खेलने के तरीके के लिए मेरी सराहना की और सुझाव दिया कि मुझे इसे पेशेवर रूप से लेना चाहिए. 


मेरी पत्नी रितु ने भी ऐसा ही सोचा था, इसलिए मैंने इसे आगे बढा़या. मेरी रुचि 2012 में शुरू हुई, मेरे टखने में विकृति ने मुझे अधिक खेल खेलने और अधिक सक्रिय रहने के लिए मजबूर किया. तब मुझे पैरा बैडमिंटन के बारे में पता चला और यह वहाँ से फिर मैं खेलता चला गया.


ये भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया में कोरोना विस्फोट, कोच रवि शास्त्री समेत 4 लोग आइसोलेट


2007 से IAS अधिकारी हैं सुहास


2007 में उन्होंने उत्तर प्रदेश कैडर में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में काम करना शुरू किया. 2020 में उन्हें गौतम बौद्ध नगर का जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया.


यतिराज ने कहा, मैं सैप लैब्स इंडिया में (एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करते हुए) काम रहा था. कंपनी के लिए बेंगलुरु, बैंकॉक और जर्मनी में काम किया. साल 2005 में मेरे पिता की मृत्यु ने मुझे घर ला दिया और मुझे एक आईएएस के रूप में देखने की उनकी इच्छा की याद दिला दी.


यतिराज ने 2018 में एशियाई पैरा खेलों, जकार्ता में टीम स्टैंडिंग एसएल 3-एसयू 5 में कांस्य और एशियाई पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2016 में पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने अब तक अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पांच स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदक जीते हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.