नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भी कोरोना ने पैर पसार लिये हैं. एक बार फिर बायो बबल ब्रेक हो गया है. टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
खतरा है कि मौजूदा टेस्ट खेल रहे किसी खिलाड़ी को कोरोना अपनी चपेट में ले सकता है. अगर ऐसा हुआ तो मौजूदा टेस्ट सीरीज भी रद्द करनी पड़ सकती है.
UPDATE - Four members of Team India Support Staff to remain in isolation.
More details here - https://t.co/HDUWL0GrNV #ENGvIND pic.twitter.com/HG77OYRAp2
— BCCI (@BCCI) September 5, 2021
बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि टीम के 4 स्टाफ सदस्यों ने खुद को आइसोलेट किया है. टीम इंडिया में बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है.
इस कोरोना विस्फोट का बुरा असर आगामी आईपीएल पर भी पड़ सकता है क्योंकि 19 सितंबर से आईपीएल के 14वें सीजन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.