SL vs PAK: श्रीलंका ने पाकिस्तान को रौंदा तो ट्रोल हो गये बाबर-हसन, ट्रेंड हो रहे हैं ये 10 मीम्स
Top 10 Trending Memes on Sri lanka win: श्रीलंका ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में पांच विकेट से हराकर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. स्पिनरों वानिंदु हसरंगा (3/21) और महेश तीक्ष्णा (2/21) के प्रभावशाली गेंदबाजी प्रदर्शन ने श्रीलंका को 19.1 ओवर में 121 रन पर पाकिस्तान को आउट करने में मदद की.
Top 10 Trending Memes on Sri lanka win: श्रीलंका ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में पांच विकेट से हराकर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. स्पिनरों वानिंदु हसरंगा (3/21) और महेश तीक्ष्णा (2/21) के प्रभावशाली गेंदबाजी प्रदर्शन ने श्रीलंका को 19.1 ओवर में 121 रन पर पाकिस्तान को आउट करने में मदद की. हसरंगा और तीक्ष्णा के अलावा, प्रमोद मदुशन (2/21), चमिका करुणारत्ने (1/4) और धनंजया डि सिल्वा (1/18) ने भी अनुशासन के साथ गेंदबाजी की और श्रीलंका के लिए अच्छा काम किया.
दूसरी ओर, बाबर आजम (29 गेंद में 30 रन) और मोहम्मद नवाज (18 गेंद में 26 रन) पाकिस्तान के लिए टॉप स्कोरर थे. पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर बाबर आजम और हसन अली को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर ये 10 मीम्स तेजी से वायरल हो रहे हैं.
एक छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज पथुम निसानका ने शानदार नाबाद अर्धशतक की मदद से श्रीलंका को जीत दिलाई. निसानका के अलावा, भानुका राजपक्षे (19 गेंद में 24 रन) और दासुन शनाका (16 गेंद में 21 रन) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. श्रीलंका ने 17 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ (2/19), मोहम्मद हसनैन (2/21), उस्मान कादिर (1/34) विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
इसे भी पढ़ें- Asia Cup के फाइनल में नहीं पहुंचने पर छलका केएल राहुल का दर्द, मैच के बाद जानें क्या बोले
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.