Euro 2020: यूरोप में होने जा रहा फुटबॉल तो गूगल ने बनाया डूडल, देखिए Match List
यूरो कप 2020 इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि इस टूर्नामेंट का आयोजन पिछले साल ही होना था. Corona की वैश्विक महामारी के चलते जहां दुनियाभर में कई आयोजन रद्द हो गए थे.
नई दिल्लीः फुटबॉल का सबसे बड़ा महामुकाबला (UEFA Euro 2020) यूरो कप का आगाज होने जा रहा है.
फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के बाद फुटबॉल प्रेमियों का दिल धड़काने के में यूरो कप का नाम सबसे ऊपर है. अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार 11 जून (भारतीय समयानुसार 11-12 जून की मध्य रात्रि) से होगी. गूगल ने इसके लिए Doodle बनाया है.
पिछले साल पुर्तगाल ने जीता था खिताब
जानकारी के मुताबिक, यूरोप के 24 देशों की टीमें और मौजूदा दौर के कुछ सबसे बेहतरीन फुटबॉलर इस टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगे. ये लड़ाई महाद्वीप का चैंपियन बनन के लिए होगी.
पूरे साल अपने क्लबों के लिए समर्पित ये फुटबॉलर अगले एक महीने तक अपने देश के झंडे के लिए खेलेंगे और सामने होंगे उनके ही क्लब के कई साथी. 2016 में हुए पिछले टूर्नामेंट में पुर्तगाल ने खिताब जीता था.
2021 में यूरो कप 2020?
यूरो कप 2020 इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि इस टूर्नामेंट का आयोजन पिछले साल ही होना था. Corona की वैश्विक महामारी के चलते जहां दुनियाभर में कई आयोजन रद्द हो गए थे, वहीं यूरो कप पर भी ग्रहण लग गया था.
कई खेल आयोजनों की तरह इसे भी एक साल के लिए टाल दिया गया. 11 जून से शुरू हो रहे इस एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट का अंत 11 जुलाई (भारतीय समयानुसार 11-12 जुलाई मध्य रात्रि) को होने वाले फाइनल के साथ होगा. टूर्नामेंट की मेजबानी पहली बार 11 देश मिलकर कर रहे हैं. हर देश से एक-एक शहर में मैचों का आयोजन होने जा रहा है. टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक कुल 51 मैच खेले जाएंगे.
यह भी पढ़िएः श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन करेंगे कप्तानी
Date Match Time Place
12 जून तुर्की vs इटली (ए) 12.30 am रोम
12 जून वेल्स vs स्विट्जरलैंड (ए) 6.30pm बाकू
12 जून डेनमार्क vs फिनलैंड (बी) 9.30pm कोपेनहेगन
13 जून बेल्जियम vs रूस (बी) 12.30am सेंट पीटर्सबर्ग
13 जून इंग्लैंड vs क्रोएशिया (डी) 6.30pm लंदन
13 जून ऑस्ट्रिया vs नॉर्थ मेसेडोनिया (सी) 9.30pm बुखारेस्ट
14 जून नीदरलैंड्स vs यूक्रेन (सी) 12.30am एम्सटर्डम
14 जून स्कॉटलैंड vs चेक रिपब्लिक (डी) 6.30pm ग्लासगो
14 जून पोलैंड vs स्लोवाकिया (ई) 9.30pm सेंट पीटर्सबर्ग
15 जून स्पेन vs स्वीडन (ई) 12.30am सेविया
15 जून हंगरी vs पुर्तगाल (एफ) 9.30pm बुडापेस्ट
16 जून फ्रांस vs जर्मनी (एफ) 12.30am म्यूनिख
16 जून फिनलैंड vs रूस (बी) 6.30pm सेंट पीटर्सबर्ग
16 जून तुर्की vs वेल्स (ए) 9.30pm बाकू
17 जून इटली vs स्विट्जरलैंड (ए) 12.30am रोम
17 जून यूक्रेन vs नॉर्थ मेसेडोनिया (सी) 6.30pm बुखारेस्ट
17 जून डेनमार्क vs बेल्जियम (बी) 9.30pm कोपेनहेगन
18 जून नीदलैंड्स vs ऑस्ट्रिया (सी) 12.30am एम्सटर्डम
18 जून स्वीडन vs स्लोवाकिया (ई) 6.30pm सेंट पीटर्सबर्ग
18 जून क्रोएशिया vs चेक रिपब्लिक (डी) 9.30pm ग्लासगो
19 जून इंग्लैंडvs स्कॉटलैंड (डी) 12.30am लंदन
19 जून हंगरी vs फ्रांस (एफ) 6.30pm बुडापेस्ट
19 जून पुर्तगाल vs जर्मनी (एफ) 9.30pm म्यूनिख
20 जून स्पेन vs पोलैंड (ई) 12.30am सेविया
20 जून इटली vs वेल्स (ए) 9.30pm रोम
20 जून स्विट्जरलैंड vs तुर्की (ए) 9.30pm बाकू
21जून यूक्रेन vs ऑस्ट्रिया (सी) 9.30pm बुखारेस्ट
21 जून नार्थ मेसेडोनिया vs नीदरलैंड्स (सी) 9.30pm एम्सटर्डम
22 जून फिनलैंड vs बेल्जियम (बी) 12.30am सेंट पीटर्सबर्ग
22 जून रूस vs डेनमार्क (बी) 12.30am कोपेनहेगन
23 जून चेक रिपब्लिक vs इंग्लैंड (डी) 12.30am लंदन
23 जून क्रोएशिया vs स्कॉटलैंड (डी) 12.30am ग्लासगो
23 जून डन vs पोलैंड (ई) 9.30pm सेंट पीटर्सबर्ग
23 जून स्लोवाकिया vs स्पेन (ई) 9.30pm सेविया
24 जून जर्मनी vs हंगरी (एफ) 12.30am म्यूनिख
24 जून पुर्तगाल vs फ्रांस (एफ) 12.30am बुडापेस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.