नई दिल्लीः Ind vs Ban 2nd Test: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए. इस टेस्ट मैच के शुरुआती तीन दिनों में बारिश से लगभग आठ सत्र का खेल प्रभावित होने के बाद भारतीय टीम ने चौथे दिन अपनी पहली पारी में आक्रामक बल्लेबाजी की जिसमें कोहली ने 35 गेंद में 47 रन का योगदान दिया.


सचिन के बाद दूसरे भारतीय 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर वह 27 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले महान सचिन तेंदुलकर के बाद वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 34,357 रन बनाए है. 


संगकारा दूसरे नंबर पर


इस सूची में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा (28,016) और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (27,483) है. कोहली के नाम टेस्ट में 8,870 से अधिक रन है जबकि उन्होंने 295 वनडे में 13,906 और 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4,188 रन बनाए हैं. उन्होंने इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया था. 


जय शाह ने दी बधाई


भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने 'एक्स' पर लिखा, "विराट कोहली के शानदार करियर में एक और बड़ा मील का पत्थर, उन्होंने 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए. आपका जुनून, निरंतरता और उत्कृष्टता हासिल करने की भूख क्रिकेट जगत के लिए प्रेरणादायक है. बधाई हो कोहली आपकी यह यात्रा लाखों लोगों को प्रेरित करती रहेगी."


तेंदुलकर ने भारत के लिए अपने 24 साल के करियर में 200 टेस्ट में 15,921, जबकि  463 एकदिवसीय में 18,426 रन बनाये हैं. उन्होंने एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय में 10 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़िएः Ind vs Ban: रोहित ब्रिगेड टेस्ट में सबसे तेज, बांग्लादेश के खिलाफ बना दिए ये 3 बड़े रिकॉर्ड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.