अहमदाबाद: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को डे-नाइट टेस्ट में 10 विकेट के अंतर से मात देकर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2-1 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है. अहमदाबाद में पिंक बॉल के साथ दूधिया रोशनी के साथ खेले गए इस मैच में दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाजों ने जमकर दंबगई दिखाई. भारतीय स्पिनर्स ने 19 विकेट झटककर भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की. नहज दो दिन और छह सत्र से भी कम समय में भारत ने मैच अपने नाम कर लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी को पछाड़कर बने सबसे सफल कप्तान
टीम इंडिया की इस जीत के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली घर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. विराट कोहली की कप्तानी में भारत की ये घर पर 22वीं टेस्ट जीत है. इससे पहले ये रिकॉर्ड कैप्टन कूल एमएस धोनी के नाम दर्ज था. धोनी की कप्तानी में भारत ने घरेलू सरजमीं पर 21 टेस्ट जीते थे. धोनी ने जहां घर पर 30 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 21 में जीत हासिल की थी. वहीं विराट ने घर पर 29वें टेस्ट में कप्तानी करते हुए 22वीं जीत बतौर कप्तान दर्ज की है. 

ये भी पढ़ें: बल्लेबाजों की कब्रगाह में अक्षर पटेल ने अपने नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने डे नाइट टेस्ट में बेस्ट


वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम ने घर पर 13 मैच जीते थे. उनके जमाने में ही भारतीय टीम को घर के शेर के खिताब से नवाजा गया था. अजहर के कप्तान बनने के बाद से ही भारतीय टीम को उसके घर पर मात देना मेहमान टीमों के लिए कड़ी चुनौता रहा है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.