विराट कोहली ने BCCI को घेरा तो सुनील गावस्कर ने गांगुली को लेकर कह दी बड़ी बात
विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिलसिलेवार तरीके से उन सभी विवादों पर अपना पक्ष रखा था, जो उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद उठ खड़े हुए थे.
नई दिल्ली: विराट कोहली को कप्तानी से हटाने के बाद से चल रहे विवाद में पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा कि बीसीसीआई प्रमुख से पूछा जाना चाहिए कि यह विसंगति क्यों है. अभी बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली हैं.
विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रखा था अपना पक्ष
दरअसल, विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिलसिलेवार तरीके से उन सभी विवादों पर अपना पक्ष रखा था, जो उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद उठ खड़े हुए थे. कोहली ने कहा था कि किसी ने उनसे नहीं कहा था कि टी20 प्रारूप की कप्तानी मत छोड़िए. बकौल विराट, अफ्रीकी दौरे की मीटिंग से महज डेढ़ घंटे पहले उन्हें वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बारे में बताया गया था.
विराट कोहली की टिप्पणियों पर सुनील गावस्कर ने कहा कि बीसीसीआई प्रमुख से पूछा जाना चाहिए कि 'यह विसंगति क्यों है'.
कोहली-गांगुली के दावे विरोधाभासी
कोहली की ओर से टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी छोड़ने के कुछ दिनों बाद बीसीसीआई प्रमुख गांगुली ने खुलासा किया था कि बोर्ड ने विराट से सबसे छोटे प्रारूप में कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था. हालांकि, बुधवार को टेस्ट कप्तान कोहली ने दावा किया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कभी भी सबसे छोटे प्रारूप में कप्तानी छोड़ने पर पुनर्विचार करने के लिए नहीं कहा.
कोहली और गांगुली के विरोधाभासी दावों के साथ, गावस्कर ने घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि यह (कोहली की टिप्पणी) वास्तव में बीसीसीआई को तस्वीर में नहीं लाता. मुझे लगता है कि जिम्मेदार व्यक्ति से पूछा जाना चाहिए कि उन्हें कोहली को ऐसा संदेश देने की प्रेरणा कहां से मिली."
मीडिया रिपोर्ट्स में गावस्कर के हवाले से कहा गया, "तो बस यही एक चीज है. गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और निश्चित रूप से उनसे पूछा जाना चाहिए कि यह विसंगति क्यों है. वह शायद सबसे अच्छे व्यक्ति हैं, जो इस विसंगति के बारे में पूछते हैं कि आपको क्या कहना है और भारतीय कप्तान ने क्या कहा है."
यह भी पढ़िएः रोहित शर्मा के साथ इस दिग्गज का भी कटा टेस्ट टीम से पत्ता, कोहली का खुलासा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.