नई दिल्ली: Virat Kohli Hundred Test: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा नजरें विराट कोहली पर रहेंगी. विराट कोहली लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं और उन्हें शतक का बेसब्री से इंतजार है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली जब मोहाली में अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे तो फैंस को उम्मीद है कि वे शतकों का सूख भी खत्म करेंगे. कोहली के बल्ले से आखिरी बार शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के मैदान पर निकला था. 


पिछले 5 टेस्ट में कोहली का औसत मात्र 26 का


पिछले 5 टेस्ट मैचों में विराट कोहली का औसत केवल 26 का है. वैसे तो टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के आंकड़े जबरदस्त हैं लेकिन पिछला साल उनके लिए सबसे बुरा साबित हुआ. कोहली ने पिछले 5 टेस्ट में 208 रन बनाए हैं. पिछली 8 पारियों में से वे 3 बार शून्य पर आउट हुए. या आंकड़े विराट कोहली जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी के लिए बेहद शर्मनाक हैं. 


मोहाली में कोहली के नाम एक भी शतक नहीं


विराट कोहली इससे पहले मोहाली में तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं. यानी उनके खाते में छह पारियां आईं. इस दौरान विराट कोहली ने 199 रन बनाए हैं. इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं, लेकिन शतक एक भी नहीं है लेकिन विराट कोहली से अर्धशतक नहीं, यहां शतक की उम्मीद है. विराट कोहली 100वां टेस्ट खेल रहे हैं जो किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने की तरह होता है. भारत में कोहली से पहले केवल 11 खिलाड़ी ही 100 टेस्ट खेल सके हैं. 


2017 में खूब चला था कोहली का बल्ला


श्रीलंकाई टीम जब पिछली बार 2017 में भारत दौरे पर आई थी तब कोहली के बल्ले ने जमकर आग उगली थी. कोहली टेस्ट में 8 हजार रन भी पूरे करने वाले हैं. 2017 में कोहली ने 3 टेस्ट में 610 रन जड़े थे और उसमें दो दोहरे शतक भी शामिल थे.


अब जब कोहली 7 साल बाद गैर कप्तान की अगुवाई में मैदान पर उतरेंगे तो उनके सामने अपने स्तर के मुताबिक प्रदर्शन करने की भी चुनौती होगी. कोहली ने तब नागपुर टेस्ट और दिल्ली टेस्ट में क्रमश: 2013 और 243 रन की पारी खेली थी. 


टेस्ट में 8 हजार रन पूरे करने वाले हैं कोहली


विराट कोहली  ने 99 टेस्ट में 7962 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक और 7 दोहरे शतक शामिल हैं. कोहली का टेस्ट में औसत 50.39 का है. कोहली का उच्चतम स्कोर नाबाद 254 रन है. 


ये भी पढ़ें- IND vs SL: कप्तानी मिलते ही बदले रोहित शर्मा के सुर, भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- पूछो ऐसे सवाल...


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.