नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्वकप में गुरुवार को टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में अंग्रेजों ने भारतीय टीम को बुरी तरह शिकस्त दी और पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी भिड़ंत के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया. हालांकि, इस सीरीज में अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत की जीत की संभावना बढ़ाने वाले विराट कोहली इस हार के बाद भावुक हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं हासिल कर सके अपना सपना- विराट कोहली


विराट कोहली ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट की, जो वायरल हो गई. देश के बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी पोस्ट में लिखा, "हम अपने सपने को हासिल करने से दूर रह गए और अपने दिलों में निराशा के साथ ऑस्ट्रेलिया से विदा ले रहे हैं, लेकिन हम एक समूह के रूप में कई यादगार पलों को वापस ले जा सकते हैं और यहां से बेहतर होने का लक्ष्य रखते हैं."


कभी टी20 वर्ल्डकप नहीं जीते कोहली


विराट ने कहा, "हमारे सभी प्रशंसकों का आभार जो स्टेडियम में हमारा सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में आए. इस जर्सी को पहनकर और हमारे देश का प्रतिनिधित्व करके हमेशा गर्व महसूस होता है." विराट कोहली ने कभी टी20 वर्ल्डकप में जीत नहीं हासिल की. 2007 की टी20 विश्वकप विजेता टीम में रोहित शर्मा तो शामिल थे लेकिन विराट कोहली उस समय टीम में नहीं थे. 


इस पोस्ट के साथ ही कोहली ने बच्चों के साथ एक पंक्ति में खड़े होकर राष्ट्रगान गाते हुए टीम इंडिया की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें सभी खिलाड़ी लाइन से खड़े नजर आ रहे हैं. कोहली की इस पोस्ट को जमकर लाइक्स मिल रहे हैं और शेयर किया जा रहा है. आलम यह है कि कू पर पोस्ट किए जाने के एक घंटे के भीतर ही एक हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया.


ये भी पढ़ें- टीम में इस खिलाड़ी की कमी से हारा भारत, पूर्व सेलेक्टर का बड़ा बयान


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.