शतक लगाते ही अनुष्का को ढूंढने लगे विराट कोहली, फिर किया कुछ ऐसा कि VIDEO हुआ वायरल
Ind vs Aus, Virat Kohli Hundred: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक बनाया. यह उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 81वां शतक है. वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया. यह ऑस्ट्रेलिया में उनका 7वां शतक है.
नई दिल्लीः Ind vs Aus, Virat Kohli Hundred: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक बनाया. यह उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 81वां शतक है. वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया. यह ऑस्ट्रेलिया में उनका 7वां शतक है. वहीं सचिन तेंदुलकर के नाम ऑस्ट्रेलिया में 6 शतक हैं.
विराट ने लगाया 30वां टेस्ट शतक
वहीं टेस्ट शतकों की बात करें तो विराट कोहली ने अपना 30वां टेस्ट शतक लगाया. एक्टिव प्लेयर्स के मामले में विराट कोहली टेस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. जो रूट 35 शतकों के साथ सबसे आगे हैं. वहीं केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ 32 शतकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं.
विराट के नाम 81 इंटरनेशनल शतक
वहीं कुल इंटरनेशनल शतकों की बात करें तो एक्टिव प्लेयर्स में विराट कोहली काफी आगे हैं. विराट के नाम 81 इंटरनेशनल शतक हैं. उनके बाद जो रूट हैं जिनके नाम 51 शतक हैं. रोहित शर्मा 48 शतकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. केन विलियमसन 45 शतकों के साथ चौथे और स्टीव स्मिथ 44 शतकों के साथ पांचवे नंबर पर हैं.
शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस दी. वहीं उन्होंने अपनी पारी के बाद कहा कि अनुष्का इस यात्रा में मेरे साथ रही हैं. वह यहां हैं, यह इसे और भी खास बनाता है.
बता दें कि विराट कोहली के शतक के बाद भारत ने पारी घोषित कर दी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी छह विकेट पर 487 रन बनाकर समाप्त घोषित की. पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य दिया. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 161, विराट कोहली ने नाबाद 100 और लोकेश राहुल ने 77 रन की पारी खेली. जायसवाल और राहुल ने पहले विकेट के लिए 201 रन की रिकॉर्ड साझेदारी भी की.
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट गंवा दिए. जसप्रीत बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को आउट किया. इसके बाद खेलने आए नाइट वॉचमैन पैट कमिंस को सिराज ने पवेलियन भेजा. फिर बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को आउट किया. ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन पर 3 विकेट खो दिए. भारत को पहला टेस्ट जीतने के लिए 7 विकेट की जरूरत है जबकि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 522 रन चाहिए. ॉ
यह भी पढ़िएः IND Vs AUS: ऋषभ पंत ने डूबते मैच में भी बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड, इतिहास में दर्ज हो जाएगा नाम!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.