IND Vs AUS: ऋषभ पंत ने डूबते मैच में भी बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड, इतिहास में दर्ज हो जाएगा नाम!

 Rishabh Pant in IND Vs AUS: इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच पर्थ के स्टेडियम में हुआ. इसमें भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. उनका नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 22, 2024, 06:37 PM IST
  • भारत 150 रनों पर हुआ ढेर
  • ऑस्ट्रेलिया के भी 7 विकेट गिरे
IND Vs AUS: ऋषभ पंत ने डूबते मैच में भी बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड, इतिहास में दर्ज हो जाएगा नाम!

नई दिल्ली: Rishabh Pant in IND Vs AUS: इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. भारतीय टीम पर्थ के स्टेडियम में महज 150 रनों पर ही ढेर हो गई. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा. इनके भी 67 रनों पर 7 विकेट गिर गए. लेकिन इसी बीच ऋषभ पंत ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. इसके अलावा, दो रिकॉर्ड और बने. चलिए, विस्तार से जानते हैं.

ऋषभ पंत ने बनाया ये रिकॉर्ड
भारत का प्रदर्शन भले इस मैच में निराशाजनक रहा है. लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पंत ने टेस्ट में कुल 661 रन बना दिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं इतने अधिक रन बनाने वाले वे पहले विदेशी विकेटकीपर बन गए हैं. पंत ने 661 रन महज 13 पारियों में बना दिए हैं.

72 साल में पहली बार हुआ ऐसा
यह 72 साल में पहली बार है, जब ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहले ही दिन 17 विकेट गिर गए. इनमें 10 विकेट इंडिया और 7 विकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम के हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए. जबकि मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट चटकाए. भारत की तरफ से कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए. सिराज ने दो और हर्षित राणा ने 1 विकेट लिया.

मैच देखने आए रिकॉर्ड दर्शक
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के स्टेडियम हुए मैच में फैंस की जबरदस्त भीड़ उमड़ी. टेस्ट के पहले ही दिन करीब 31,302 दर्शक मैच देखने पहुंचे. इतनी बड़ी तादाद में इस ग्राउंड में पहली बार दर्शक आए, ये अपने-आप में एक रिकॉर्ड है. फैंस ने अपनी-अपनी टीम का हौसला बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. 

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: पंत से लियोन ने बीच मैच में IPL को लेकर क्या पूछा, जिसका वीडियो हो रहा वायरल!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़