विराट कोहली के साथी ने किया कमाल, शतक जड़कर टीम इंडिया के लिए पेश की दावेदारी
पाटीदार आईपीएल में करीब 400 रन बनाने के बाद शानदार फॉर्म में हैं. इसके बाद उन्होंने रणजी ट्राफी फाइनल में मैच विजयी शतक भी लगाया था और भारत ए के लिये पहली बार खेलते हुए शतक भी अपने नाम कर लिया.
नई दिल्ली: सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (132 रन) और फॉर्म में चल रहे रजत पाटीदार (नाबाद 170 रन) के शतकों से भारत ए ने पहले अनाधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चार विकेट पर 492 रन बना लिये. ईश्वरन ने शानदार शतक जड़कर समय पर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को आकर्षित किया लेकिन पाटीदार दिन के खेल का आकर्षण रहे.
भारत को पहली पारी में 92 रन की बढ़त
भारत ए की टीम पहली पारी के हिसाब से 92 रन से बढ़त बनाए है और अब एक दिन का खेल बचा हुआ है. ईश्वरन ने दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए आक्रामकता दिखाते हुए 194 गेंद में 132 रन बनाये. फिर पाटीदार ने भी न्यूजीलैंड ए के आक्रमण की धज्जियां उड़ायीं. मुंबई इंडियंस के लिये सभी को प्रभावित करने वाले युवा एन टी तिलक वर्मा ने भी पारंपरिक प्रारूप में खेलते हुए बेहतरीन सांमजस्य बिठाया और वह पाटीदार के साथ पांचवें विकेट के लिये नाबाद 167 रन की साझेदारी के दौरान नाबाद 82 रन बना चुके हैं.
भारत ए के लिये सभी भागीदारियां अहम रहीं लेकिन सरफराज खान (36 रन) बल्लेबाजों के मुफीद पिच पर बड़ी पारी खेलने से चूक गये जबकि वह अच्छी तरह बड़ा स्कोर बनाने की ओर थे. ईश्वरन ने प्रियांक पंचाल (47 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 123 रन की भागीदारी निभायी थी.
भारत ने तीसरे दिन सुबह दूसरे ही ओवर में रूतुराज गायकवाड़ (21 रन) का विकेट गंवा दिया जब रचिन रविंद्र (96 रन देकर दो विकेट) ने उन्हें विकेटकीपर कैम फ्लेचर के हाथों स्टंप कराया. भारत ए ने हालांकि तेजी से रन जुटाना जारी रखा. पाटीदार और ईश्वरन की जोड़ी ने 26 ओवर के अदंर 104 रन की साझेदारी कर ली थी. ईश्वरन (13 चौके, एक छक्का) ने अपना 16वां प्रथम श्रेणी शतक पहले सत्र में पूरा किया.
पाटीदार ने आईपीएल में बिखेरी थी चमक
बायें हाथ के कलाई के स्पिनर मिशेल रिपोन (101 रन देकर एक विकेट) ने बंगाल के सलामी बल्लेबाज को बोल्ड किया. सरफराज ने पाटीदार के साथ 64 रन की भागीदारी के दौरान पांच चौके लगाये लेकिन चाय सत्र से पहले तेज गेंदबाज जैकब डफी की गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर के हाथों आउट हुए. पाटीदार के साथ क्रीज पर वर्मा जुड़े, आईपीएल के दो उभरते हुए खिलाड़ियों ने 41 ओवर के अंदर 167 रन की भागीदारी कर ली थी.
पाटीदार आईपीएल में करीब 400 रन बनाने के बाद शानदार फॉर्म में हैं. इसके बाद उन्होंने रणजी ट्राफी फाइनल में मैच विजयी शतक भी लगाया था और भारत ए के लिये पहली बार खेलते हुए शतक भी अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड ए के गेंदबाजों के खिलाफ 43 चौके और 11 छक्के लगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.