IND vs PAK: मैच से पहले ही टीम इंडिया की पाकिस्तान पर आधी जीत, बाबर की टीम का युवा गेंदबाज बाहर

 India vs Pakistan Asia Cup 2022 Pacer Shahnawaz Dahani: शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम की चोटों से जूझ रही बाबर आजम की आर्मी के लिए ये सबसे बुरी खबर है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 3, 2022, 06:51 PM IST
  • हसन अली को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका
  • 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान होंगे आमने सामने
IND vs PAK: मैच से पहले ही टीम इंडिया की पाकिस्तान पर आधी जीत, बाबर की टीम का युवा गेंदबाज बाहर

नई दिल्ली: India vs Pakistan Asia Cup 2022 Pacer Shahnawaz Dahani: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सुपर 4 के पहले मुकाबले से पहले पाक टीम को बड़ा झटका लगा. युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी मैच से ठीक एक दिन पहले मुकाबले से बाहर हो गए. 

शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम की चोटों से जूझ रही बाबर आजम की आर्मी के लिए ये सबसे बुरी खबर है. पाक टीम की ओर से शाहनवाज दहानी ने हांगकांग के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की थी. 

हसन अली को मिल सकता है मौका

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब उनकी जगह हसन अली को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. 24 साल के दहानी साइड स्ट्रेन से परेशान बताए जा रहे हैं. दहानी ने हांगकांग के खिलाफ बीती रात 2 ओवर में 7 रन देकर एक विकेट चटकाया था. उन्होंने स्पेल का एक ओवर मेडन भी फेंका. 

शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम के बाद वह तीसरे पाकिस्तानी पेसर हैं, जिनका एशिया कप में खेलना संदिग्ध लग रहा है. शाहनवाज दहानी पाकिस्तानी टीम की नई सनसनी हैं. उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से उन्हें पाक की नेशनल टीम में जगह मिली. 

पाकिस्तान की पूरी टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी (चोटिल), उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली.

ये भी पढ़ें- चीन के चंगुल में पिसता जा रहा पाकिस्तान, जानिए कितने खरब का कर्ज झेल रहा मुल्क

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़