विराट कोहली ने कर दिया था Maxwell को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक, बहुत गुस्से में थे `चीकू`, ऐसा क्या हुआ?
Virat Kohli blocked Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल ने बताया कि 2017 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान एक मजाक वाली घटना के बाद विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था.
Kohli-Maxwell Controversy: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने बताया कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान 2017 में हुई एक घटना के बाद उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था. मैक्सवेल ने कोहली का मजाक उड़ाया था. तब उन्हें कंधे में चोट लगी थी. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के रिश्ते खराब हो गए थे.
मैक्सवेल ने लिस्टएनआर स्पोर्ट पर विलो टॉक पॉडकास्ट के दौरान इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में शामिल होने पर, उन्होंने चेक किया कि कोहली ने उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया था.
मैक्सवेल ने लिस्टएनआर स्पोर्ट पर विलो टॉक पॉडकास्ट के दौरान कहा, 'जब मुझे पता चला कि मैं RCB में जा रहा हूं, तो विराट मुझे मैसेज करने वाले और टीम में मेरा स्वागत करने वाले पहले व्यक्ति थे. जब मैं प्री-आईपीएल ट्रेनिंग कैंप के लिए आया, तो हमने निश्चित रूप से बातचीत की और साथ में ट्रेनिंग करते हुए काफी समय बिताया.'
मैक्सवेल कहते हैं, 'तब मैं कोहली को फॉलो करने के लिए उनके सोशल मीडिया पर जाता हूं. इससे पहले मैंने इसके बारे में सोचा भी नहीं था. मेरे दिमाग में कभी यह बात नहीं आई. लेकिन मैं जब गया फॉलो करने तो मैं कोहली को नहीं ढूंढ पा रहा था.'
उन्होंने कहा कि वे कोहली को तलाश करते रहे लेकिन उन्हें समझ नहीं आया कि वह क्यों मिल रहे थे और फिर किसी ने कहा कि 'उन्होंने शायद आपको ब्लॉक कर दिया है. यही एकमात्र तरीका है जिससे आप उन्हें नहीं ढूंढ पाएंगे.' मैंने कहा, 'ऐसा नहीं हो सकता.'
कब की बात है ये?
यह घटना 2017 में रांची में एक टेस्ट मैच के दौरान हुई थी, जिसमें कोहली चोटिल हो गए थे. मैक्सवेल ने कोहली की नकल करते हुए अपने दाहिने कंधे को पकड़ लिया, जिसे भारतीय बल्लेबाज ने पसंद नहीं किया और वे उनसे गुस्सा हो गए.
मैक्सवेल ने बाद में कोहली से इस बारे में पूछा और कोहली ने उन्हें ब्लॉक करने की बात स्वीकार की. मैक्सवेल ने कहा, 'मैंने जाकर उनसे पूछा 'क्या आपने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है?' और, उन्होंने कहा, 'हां, शायद. यह तब हुआ जब आपने उस टेस्ट मैच के दौरान मेरा मजाक उड़ाया था. मुझे लगता है कि मुझे यह बात समझ में आ गई और मैंने आपको ब्लॉक करने का फैसला कर लिया.' इस चर्चा के बाद, कोहली ने मैक्सवेल को अनब्लॉक कर दिया और तब से दोनों दोस्त बन गए हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.