Ayushman Bharat Yojana Extends: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपनी सरकार की प्रमुख पहल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज की शुरुआत की है. नागरिकों की आय जितनी भी हो, अगर वे 70 पार हैं तो उनका फ्री इलाज होगा.
धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी ने लाभार्थियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड सौंपा. 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की घोषणा पिछले महीने की गई थी.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi hands over Ayushman Vaya Vandana Card to the beneficiaries pic.twitter.com/hWdrtCD0G4
— ANI (@ANI) October 29, 2024
प्रेस सूचना ब्यूरो द्वारा x पर पोस्ट की गई पोस्ट में कहा गया, 'प्रधानमंत्री @narendramodi ने 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा कवरेज प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) की शुरुआत की है, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो. यह सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुलभ और सस्ती देखभाल सुनिश्चित करता है.' बता दें कि यह योजना मुफ्त उपचार के लिए सालाना 5 लाख रुपये तक का विशेष कवरेज प्रदान करती है.
पश्चिम बंगाल और दिल्ली के नागरिकों को नहीं मिलेगा लाभ: जानिए क्यों?
योजना संरचना का हवाला देते हुए पश्चिम बंगाल और दिल्ली ने 2019 से इस योजना को लागू करने से इनकार कर दिया है. इस योजना के तहत केंद्र कवरेज की 60 प्रतिशत लागत को वित्तपोषित करता है और राज्य 40 प्रतिशत वहन करता है.
संबंधित राज्यों के प्रमुखों ने योजना की 40 प्रतिशत लागत को वहन करने से इनकार कर दिया है और इसके बजाय अपने मुख्यमंत्री के नाम पर स्वास्थ्य योजना को लागू करने में रुचि दिखाई है.
नई दिल्ली में सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकारें आयुष्मान योजना में शामिल नहीं हो रही हैं.
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा. अपने राजनीतिक हितों के लिए अपने राज्य के बीमार लोगों पर अत्याचार करने की प्रवृत्ति किसी भी मानवीय दृष्टिकोण के खिलाफ है और इसलिए मैं पश्चिम बंगाल और दिल्ली के बुजुर्गों से माफी मांगता हूं.'
उन्होंने कहा, 'मैं देश के लोगों की सेवा कर सकता हूं, लेकिन राजनीतिक पेशे की दीवारें मुझे दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों की सेवा करने से रोक रही हैं.'
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "I apologize to all the elderly people above 70 years of age in Delhi and all the elderly people above 70 years of age in West Bengal that I will not be able to serve you. I apologize to them that I will know how you are, I will get the… pic.twitter.com/zUsP0ktl0B
— ANI (@ANI) October 29, 2024
AB PM-JAY के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों के 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को स्वयं के लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर प्राप्त होगा, जिसे 70 वर्ष से कम आयु के अन्य परिवार के सदस्यों के साथ साझा नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जरूरी नहीं महंगा सोना ही खरीदें, इस धनतेरस और दिवाली पर खुद के लिए खरीदें ये 5 चीजें, दिल होगा खुश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.