नई दिल्लीः टी20 वर्ल्डकप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटाकर टीम इंडिया उत्साह से लबरेज है. अब भारतीय टीम अपनी दूसरी जीत की तलाश में 27 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर उतरेगी. जहां उसका सामना नीदरलैंड से होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले सिडनी पहुंची टीम इंडिया को इस बार भेदभाव का शिकार होना पड़ा. ये मामला तूल पकड़ चुका है और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मेजबान देश को कड़ी फटकार लगाई. 


मेहमानवाजी में भारत है सबसे आगे


सिडनी में टीम इंडिया के साथ हुए भेदभाव पर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग भड़क गए. सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वे दिन गए जब कोई सोचता था कि पश्चिमी देश अच्छा आतिथ्य प्रदान करते हैं. जब सही मायनों में आतिथ्य प्रदान करने की बात आती है तो भारत अधिकांश पश्चिमी देशों से काफी आगे है.'


खिलाड़ियों को दिया गया ठंडा खाना


सिडनी पहुंची टीम इंडिया का मंगलवार को वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र था. ट्रेनिंग सत्र लगभग दोपहर के समय समाप्त हुआ जो दोपहर के भोजन का समय था और शायद खिलाड़ियों को संपूर्ण भोजन की उम्मीद थी, लेकिन जब खिलाड़ी भोजन करने के लिए पहुंचे तो उनके आगे ठंडा खाना परोसा गया. साथ ही भोजन में फलों, फलाफेल के साथ सिर्फ सैंडविच को शामिल किया गया. जिसे देख टीम के खिलाड़ी भड़क उठे और उन्होने इसकी शिकायत आईसीसी से की.


दोपहर का खाना खाने के लिए सभी खिलाड़ी गए होटल


वहीं, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘यह किसी तरह के बहिष्कार जैसा नहीं है. कुछ खिलाड़ियों ने फल और फलाफेल लिया लेकिन हर कोई दोपहर का भोजन करना चाहता था और इसलिए उन्होंने होटल वापस जाकर खाना खाया.'


'ट्रेनिंग सत्र के बाद मिला भोजन पोषण वाला नहीं'


अधिकारी ने आगे कहा, ‘दो घंटे की ट्रेनिंग के बाद आप एवोकेडो, टमाटर और खीरे के साथ एक ठंडा सैंडविच नहीं खा सकते. सरल शब्दों में यह अपर्याप्त पोषण है.' यह दिलचस्प होगा अगर BCCI कोई कदम उठाता है और आगामी ट्रेनिंग सत्रों के लिए गर्म भारतीय भोजन की व्यवस्था करता है.


भारत की मेजबानी में अगले वाल वनडे विश्वकप होना है और पिछले साल भारत टी20 विश्वकप की मेजबानी कर चुका है. हालांकि ये टूर्नामेंट भारत से बाहर UAE में हुआ था. 


ये भी पढ़ें- इन खिलाड़ियों से बनाइए ड्रीम टीम और करिए जमकर कमाई, यहां देखें प्लेइंग 11 और मौसम का हाल



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.