Pro Kabaddi league 2022: डिफेंडर सुमित (7) और आशू सिंह (6) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत यूपी योद्धाज ने कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेले गए वीवो प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन के 37वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 41-24 के अंतर से हरा दिया. यह छह मैचों में यूपी की तीसरी जीत है जबकि थलाइवाज को चौथी हार मिली है.
इस मैच में यूपी के स्टार रेडर परदीप नरवाल ने अपने 1400 रेड अंक पूरे किए और टीम ने जीत के साथ उन्हें तोहफा दिया. यूपी के डिफेंस ने इस मैच में कुल 19 अंक हासिल किए. यह प्रदर्शन ऐसे वक्त में आया जब न तो परदीप नरवाल (6) अपने पूरे रंग में दिखे ना ही सुरेंदर गिल (4) खुलकर खेल सके.
रंग में नहीं दिखे परदीप-सुरेंदर
दूसरी ओर, थलाइवाज के लिए हिमांशू ने डिफेंस में सात और साहिल गुलिया ने छह अंक जुटाए लेकिन रेडरों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण वे अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. चौथे मिनट में परदीप ने एम. अभिषेक को आउट करके 1400 रेड प्वांट्स पूरे किए. इस मुकाम पर पहुंचे वाले वह पीकेएल इतिहास के अकेले खिलाड़ी हैं. परदीप की इस रेड के साथ यूपी ने 4-3 की लीड बना ली थी.
यूपी ने 6-4 की लीड के साथ थलाइवाज को सुपर टैकल की स्थिति में धकेला और फिर उसे ऑल आउट कर 10-5 की लीड ले ली. 10 मिनट बचे थे और यूपी को 7 अंकों की लीड मिल चुकी थी. फिर सुपर टैकल की स्थिति में परदीप रेड पर गए और दो अंक लेकर लौटे. अब थलाइवाज एक बार फिर ऑल आउट की कगार पर थे. हिमांशू को लपक यूपी ने 22-9 की लीड ले ली.
यूपी योद्धाज की टीम ने दिखाया दमदार डिफेंस
थलाइवाज ने हालांकि इसके बाद लगातार दो अंक लिए. पहले हाफ की समाप्ति तक यूपी 12 अंक से आगे थे. यूपी को डिफेंस में 9, रेड में 6 और 4 अंक ऑलआउट के मिले हैं. साथ ही उसे 4 एक्स्ट्रा अंक भी मिले. दूसरी ओर, थलाइवाज को पहले हाफ में रेड में 6 और डिफेस में पांच अंक मिले. ब्रेक के बाद थलाइवाज ने यूपी को सुपर टैकल की स्थिति में धकेला लेकिन आशी ने सुपर टैकल के दो अंक टीम को दिला दिए.
यूपी के अब पांच खिलाड़ी मैट पर थे और लीड 14 अंकों की हो गई थी. परदीप और गिल बाहर थे लिहाजा तीसरे रेड के तौर पर रोहित तोमर को मैट पर लाया गया. नितेश ने हालांकि परदीप को रिवाइव कराया और फिर गिल भी रिवाइव हुए. गिल ने आते ही दो अंक की रेड के साथ यूपी को 34-19 से आगे किया. परदीप हालांकि फिर बाहर हो चुके थे.
इसी बीच डिफेंस ने 16वां अंक लेकर परदीप को रिवाइव करा लिया. सुमित ने हाई-5 पूरा किया. यूपी की टीम मैच को स्लो कर रही थी. पांच मिनट बचे थे और यूपी को 35-21 की लीड मिली हुई थी. थलाइवाज ने हालांकि डू ओर डाई रेड पर परदीप को पांचवीं बार लपक लिया लेकिन सुमित ने अजिंक्य को लपक इसका हिसाब बराबर किया. रतन के. ने अंतिम मिनट में सुपर रेड के साथ थलाइवाज को हार को मजबूर किया.
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK Highlights : विराट के बल्ले से बिखरा पाकिस्तान, आखिरी ओवर के रोमांच में जीता भारत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.