दिनेश कार्तिक पर ऐसा गुस्साये रोहित शर्मा की पकड़ ली गर्दन, वायरल हो रहा वीडियो
Rohit Sharma Dinesh Karthik Fight: मोहाली के मैदान पर जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मैच खेलने उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा के लिये अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 विश्वकप की ड्रेस रिहर्सल का मौका था. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के लिये बहुत सारी चीजें दांव पर लगी थी.
Rohit Sharma Dinesh Karthik Fight: मोहाली के मैदान पर जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मैच खेलने उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा के लिये अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 विश्वकप की ड्रेस रिहर्सल का मौका था. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के लिये बहुत सारी चीजें दांव पर लगी थी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों के दम पर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें जीत हासिल करने के लिये ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर से करीब 10.45 की औसत से रन बनाने थे.
उमेश यादव ने कराई टीम की वापसी
209 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जबरदस्त शुरुआत की और उसके युवा बल्लेबाज कैमरुन ग्रीन ने आक्रामक बल्लेबाज का रोल निभाया है. पावरप्ले में कप्तान एरॉन फिंच के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ ने कैमरुन ग्रीन के साथ पारी को आगे बढ़ाया और मोहाली के मैदान पर ऐतिहासिक रन चेज करने में अहम योगदान दिया.
स्मिथ काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन उमेश यादव ने उन्हें 12वें ओवर में अपना शिकार बनाया. इसी ओवर में उमेश यादव ने अपना दूसरा विकेट भी हासिल किया और ग्लेन मैक्सवेल को भी वापस पवेलियन भेजा. हालांकि मैक्सवेल के आउट होने में डीआरएस का योगदान रहा.
गला पकड़ने का वीडियो हो रहा है वायरल
रिव्यू के दौरान मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का गला पकड़ते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोगों ने रोहित को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
हालांकि हम आपको बता दें कि रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक काफी पुराने दोस्त हैं और उनका यह जेस्चर सिर्फ मजाकिया अंदाज में था. मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैथ्यू वेड की विस्फोटक पारी के साथ वापसी की और अपनी टीम को 4 गेंद पहले ही जीत दिला दी. मैथ्यू वेड ने पिछले साल खेले गये टी20 विश्वकप के फाइनल मैच में भी अपनी टीम के लिये अहम पारी खेलकर उसे पहली बार चैम्पियन बनाया था.
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: ओस नहीं थी फिर भी भारतीय गेंदबाज पिटे, हार्दिक पांड्या ने बताया हार का कारण
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.