IND vs AUS: वानखेड़े की जीत के बाद क्या बोले हार्दिक पांड्या, राहुल से ज्यादा इस खिलाड़ी को बताया मैच का हीरो
IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच वानखेड़े के मैदान पर खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच वानखेड़े के मैदान पर खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम के लिये इस मैच में पहले मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने 3-3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को महज 188 रन पर समेट दिया. जिसके बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद पारी को संभालकर छठे विकेट के लिये शतकीय साझेदारी और टीम को जीत दिलाकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.
सुकून देने वाली थी जडेजा-राहुल की बल्लेबाजी
इस मैच के दौरान खराब फॉर्म के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर रहे राहुल ने नाबाद 75 और जडेजा ने नाबाद 45 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया पर पहले वनडे में पांच विकेट से मिली जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी सुकून देने वाली थी.
कार्यवाहक कप्तान पंड्या ने कहा ,‘मैं हमारे प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. जड्डू (जडेजा) ने आठ महीने बाद वापसी करके शानदार प्रदर्शन किया. मुझे अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में मजा आया. लेकिन जड्डू और राहुल की बल्लेबाजी सुकून देने वाली थी. हम दोनों पारियों में दबाव में थे लेकिन हमने संयम नहीं खोया और विषम परिस्थितियों से बाहर निकले. लय हासिल करने के बाद हमने उसे गंवाया नहीं.’
प्रारूप में ढलने की कोशिश कर रहे थे जडेजा
हार्दिक ने रविंद्र जडेजा की पारी की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल वहां पर अच्छा खेल रहे थे लेकिन जिस तरह से जड्डू ने आकर पारी को संभाला वो दिखाता है कि हम किसी भी परिस्थिति से निकलने को तैयार हैं. वहीं ‘प्लेयर आफ द मैच ’ रहे जडेजा ने कहा कि घुटने के आपरेशन के कारण आठ महीने बाद लौटकर वह प्रारूप के अनुरूप ढलने की कोशिश में थे और यह प्रदर्शन बोनस की तरह रहा.
उन्होंने कहा ,‘हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे और वनडे में मैने लंबे समय बाद वापसी की. मैं अच्छी गेंदबाजी की कोशिश कर रहा था.’
60-70 रन पीछे रहने के चलते मिली हार
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि इस विकेट पर 260. 270 रन बनने चाहिये थे. उन्होंने कहा ,‘हमने इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी. भारत ने उम्दा गेंदबाजी की. हम अगर 250 रन बनाते तो मैच में बने रह सकते थे.विकेट से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली.’
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS, 1st ODI: राहुल ने किया आलोचकों का मुंह बंद, मैच जिताऊ पारी खेल भारत को दिलाई बढ़त
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.