IND vs AUS, 1st ODI: राहुल ने किया आलोचकों का मुंह बंद, मैच जिताऊ पारी खेल भारत को दिलाई बढ़त

IND vs AUS, 1st ODI: मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के बाद के एल राहुल के धीरज भरे अर्धशतक की मदद से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे में शु्क्रवार का ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 18, 2023, 07:08 AM IST
  • जडेजा-राहुल की साझेदारी से जीता भारत
  • राहुल ने की आलोचकों की बोलती बंद
IND vs AUS, 1st ODI: राहुल ने किया आलोचकों का मुंह बंद, मैच जिताऊ पारी खेल भारत को दिलाई बढ़त

IND vs AUS, 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जहां पर तेज गेंदबाजों की मुफीद पिच पर दर्शकों को एक लो स्कोरिंग थ्रिलर देखने को मिला. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (3 विकेट) और मोहम्मद सिराज (3 विकेट) के दम पर ऑस्ट्रेलायाई टीम को महज 188 रन के स्कोर पर समेट दिया.

जडेजा-राहुल की साझेदारी से जीता भारत

जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी मिचेल स्टार्क के दम पर अच्छी शुरुआत की और महज 39 रन पर 4 विकेट चटका दिये थे. भारतीय टीम का 5वां विकेट भी 83 रन पर गिर गया, जिसके बाद टीम मुश्किलों में नजर आ रही थी. हालांकि इस मैच में भारतीय टीम के लिये विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे केएल राहुल (नाबाद 75) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 45) ने छठे विकेट के लिये नाबाद 108 रनों की साझेदारी की और टीम को 5 विकेट की जीत दिला कर सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी.

राहुल ने की आलोचकों की बोलती बंद

जडेजा ने गेंदबाजी में भी दो विकेट चटकाये और हरफनमौला खेल के दम पर वह ‘प्लेयर ऑफ मैच’ चुने गये. लंबे समय से खराब फॉर्म के कारण आलोचना का सामना कर रहे राहुल ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए 91 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 75 रन बनाये. वहीं जडेजा ने 69 गेंद में 45 रन बनाये जिसमें पांच चौके शामिल थे. इस साल के आखिर में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी के लिये अहम इस श्रृंखला में भारत ने पांचवें ओवर में तीन विकेट 16 रन के स्कोर पर गंवा दिये थे.

स्टायनिस-स्टार्क ने तोड़ी भारत की कमर

दूसरे ही ओवर में मार्कस स्टॉयनिस ने ईशान किशन (तीन) को पवेलियन भेजा. फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल भी 20 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बने जिनका कैच लाबुशेन ने लपका. स्टार्क का अगला शिकार चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली रहे जो चार रन ही बना सके जबकि सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल पाये. कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या 25 रन बनाकर स्टॉयनिस का शिकार हुए. इसक बाद राहुल और जडेजा ने मोर्चा संभाला.

सिर्फ 19 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने गंवाये 6 विकेट

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी छह विकेट 7.5 ओवर में 19 रन के भीतर गंवा दिये. पंड्या का दूसरे स्पैल में शमी को जल्दी बुलाने का फैसला सटीक साबित हुआ. कैमरन ग्रीन को शमी ने बेहतरीन गेंद पर आउट किया. उन्होंने दूसरे स्पैल में तीन ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट चटकाये. ऑस्ट्रेलिया के लिये मिशेल मार्श ने 65 गेंद में 81 रन नहीं बनाये होते तो स्कोर और खराब होता. शमी ने छह ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये. दूसरी ओर दूसरे ही ओवर में भारत को कामयाबी दिलाने वाले सिराज ने दूसरे स्पैल में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 5. 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिये.

मार्श ने खेली थी आतिशी पारी

मार्श ने अपनी पारी में दस चौके और पांच छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरूआत दिलाई. एड़ी के आपरेशन के बाद वह तीन महीने का ब्रेक लेकर लौटे थे. मार्श ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. दूसरे ओवर में सिराज ने ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा. इसके बाद मार्श ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ 72 रन की साझेदारी की. स्मिथ ने 30 गेंद में 22 रन बनाये जिन्हें पंड्या ने आउट किया.

अपने दूसरे शतक से चूके मार्श

मार्श अपने दूसरे शतक की ओर बढ रहे थे लेकिन रविंद्र जडेजा ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने आखिरी शतक भारत के खिलाफ जनवरी 2016 में लगाया था. आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर मार्श ने थर्डमैन पर कैच दिया. जडेजा ने इसके बाद कुलदीप यादव की गेंद पर मार्नस लाबुशेन का एक हाथ से शानदार कैच लपका.

पेसर्स ने कसा शिकंजा तो स्पिनर्स हुए खर्चीले

शमी ने जोश इंगलिस को आउट किया तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28वें ओवर में पांच विकेट पर 169 रन था. शमी ने 30वें ओवर में ग्रीन को आउट किया. शमी की ही गेंद पर शुभमन गिल ने 32वें ओवर में मार्कस स्टॉयनिस (पांच) का कैच पकड़ा. ग्लेन मैक्सवेल (आठ) ने जडेजा की गेंद पर शॉर्ट मिडविकेट में पंड्या को कैच थमाया. भारतीय तेज गेंदबाजों ने जहां किफायती गेंदबाजी की , वहीं कुलदीप और जडेजा ने 17 ओवर में 94 रन दे डाले और तीन विकेट लिये.

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: साले की शादी में बीवी संग डांस! जमकर थिरके रोहित शर्मा, वायरल हो रहा है वीडियो

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़