नई दिल्लीः भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मुक़ाबले का ड्रामा अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. मैच के नतीजे तक पहुंचने के लिए दो सुपर ओवर का सहारा लेना पड़ा लेकिन इन्हीं सुपर ओवर के बीच एक ऐसा सवाल पनपा जो अभी तक बना हुआ है. रोहित शर्मा पहले सुपर ओवर के दौरान रिटायर आउट हुए थे या रिटायर हर्ट? दरअसल पहले सुपर ओवर के दौरान ऐसा समझा गया था कि रोहित रिटायर आउट होकर मैदान छोड़कर चले गए. अगर आईसीसी के प्लेइंग कंडीशन का रुख़ करें तो वहां साफ़ तौर पर उल्लेखित है कि अगर कोई बल्लेबाज़ पहले सुपर ओवर में आउट हो जाता है तो वह अगले सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी नहीं कर सकता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या है माजरा
हालांकि मैच से संबंधित अधिकारियों ने भी इस घटना को लेकर कोई साफ़ तस्वीर पेश नहीं की है. लेकिन अगर रोहित रिटायर हर्ट हुए थे, तभी वह दोबारा बल्लेबाज़ी करने आ सकते थे. रोहित ने पहले सुपर ओवर में तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए, जिसके बाद वह सिंगल लेकर दूसरे छोर पर चले गए. अब भारत को जीत के लिए अंतिम गेंद पर दो रन बनाने थे और स्ट्राइक यशस्वी जायसवाल के पास थी.


रिंकू सिंह को बुलाया गया
हालांकि तभी भारत ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर बदलाव किया और वहां रोहित की जगह रिंकू सिंह को भेज दिया गया. अगर रोहित रिटायर्ड आउट हुए थे तो ऐसा फ़ैसला इस मंशा के साथ लिया गया होगा कि अंतिम गेंद पर दौड़ने के लिए भारतीय टीम के पास एक क्विक रनर उपलब्ध हो. जायसवाल के बल्ले का गेंद ने किनारा लिया और सिर्फ़ एक ही रन मिल पाया. जिसके बाद भारत को दूसरा सुपर ओवर खेलने की तैयारी करनी पड़ी. हालांकि इस बार ख़ुद रोहित, रिंकू के साथ मैदान पर उतरे. पहले सुपर ओवर में चेज़ करने वाली टीम इंडिया को अब पहले बल्लेबाज़ी करनी थी. रोहित ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी पर चौका जड़ दिया. तीसरी गेंद पर वह एक ही रन बटोर पाए. हालांकि इसकी अगली ही गेंद पर रिंकू का विकेट गिर गया और रोहित भी रन आउट हो गए. लेकिन रवि बिश्नोई ने अपनी पहली ही दो गेंद पर दोनों विकेट ले लिए.


जानें क्या कहते हैं नियम
मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की बातें सुनकर तो ऐसा ही लगा जैसे वह यह स्वीकार रहे हैं कि रोहित ने ख़ुद को रिटायर आउट ही किया था. इतना ही नहीं, द्रविड़ ने इस घटना की तुलना आईपीएल 2022 में रविचंद्रन अश्विन के रिटायर आउट होने से भी की. द्रविड़ ने कहा, "ख़ुद को आउट करना अश्विन स्तरीय सोच थी."


अफ़ग़ानिस्तान की टीम के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट से भी मैच के बाद हुई प्रेस वार्ता के दौरान रोहित वाले घटनाक्रम के बारे में पूछा गया कि क्या मैच से संबंधित अधिकारियों ने उनसे यह जानकारी साझा की थी कि रोहित रिटायर आउट थे या रिटायर हर्ट?


ट्रॉट ने कहा, "मुझे कोई जानकारी नहीं है. क्या इससे पहले दो सुपर ओवर हुए हैं? मैं यही कहना चाहता हूं. यह एक तरह से नया है. नए तरह के नियम बनते रहते हैं. मैं बस यही कहना चाह रहा हूं कि हम नियमों और दिशानिर्देशों का परीक्षण करते रहे." ट्रॉट शायद यह बताना चाह रहे थे कि मैच से संबंधित अधिकारियों और टीम के बीच संवाद में थोड़ी और स्पष्टता की दरकार थी. हालांकि उन्होंने रोहित के घटनाक्रम से ज़्यादा दूसरे सुपर ओवर के लिए अफ़ग़ानिस्तान की गेंदबाज़ी की पसंद का मामला उठाया.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.