FIFA World Cup: मजबूत ऑस्ट्रेलिया के आगे कैसी चुनौती पेश करेगा ट्यूनीशिया, मिलेगा कतर के फैंस का समर्थन

विश्व कप में जगह बनाने वाली अरब देशों की चार टीमों में से एक ट्यूनीशिया ने यूरोपीय चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली डेनमार्क को ड्रा पर रोकने के बाद प्रशंसकों को अपना मुरीद बना लिया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 25, 2022, 08:43 PM IST
  • अरब की 4 टीमों ने बनाई फीफा वर्ल्डकप में जगह
  • पहले मैच में फ्रांस से हार गया था ऑस्ट्रेलिया
FIFA World Cup: मजबूत ऑस्ट्रेलिया के आगे कैसी चुनौती पेश करेगा ट्यूनीशिया, मिलेगा कतर के फैंस का समर्थन

नई दिल्ली: डेनमार्क को गोलरहित ड्रॉ पर रोकने के बाद आत्मविश्वास से भरी ट्यूनीशियाई टीम शनिवार को यहां फीफा विश्व कप ग्रुप डी के दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया के सामने होगी जिसमें उसे दर्शकों से घर जैसा समर्थन मिलेगा. 

अरब की 4 टीमों ने बनाई फीफा वर्ल्डकप में जगह

विश्व कप में जगह बनाने वाली अरब देशों की चार टीमों में से एक ट्यूनीशिया ने यूरोपीय चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली डेनमार्क को ड्रा पर रोकने के बाद प्रशंसकों को अपना मुरीद बना लिया. उसके समर्थक सिर्फ ट्यूनीशिया के ही नहीं हैं बल्कि फलस्तीन का झंडा लेने वाले प्रशंसक भी उसकी जीत की उम्मीद कर रहे हैं. मिस्र और अल्जीरिया टीम के समर्थक भी उसकी जीत की दुआ कर रहे हैं. 

कोच जलेल कादरी ने कहा, ‘‘दोहा में ट्यूनीशिया के और अन्य प्रशंसकों के समर्थन से हमारा मनोबल बढ़ेगा.’’ 

पहले मैच में फ्रांस से हार गया था ऑस्ट्रेलिया

आस्ट्रेलिया को ग्रुप डी में अपने शुरूआती मैच में गत चैम्पियन फ्रांस से 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी. आस्ट्रेलियाई मिडफील्डर जैक्सन इर्विन ने कहा, ‘‘हमने फ्रांस के खिलाफ मैच से सबक सीखा, जिसमें हमने दूर से तीन गोल गंवाये. ’’ 

फ्रांस तीन अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर है जबकि ट्यूनीशिया और डेनमार्क के एक एक अंक हैं. आस्ट्रेलिया का खाता नहीं खुला है. ट्यूनीशिया की निगाहें अपने छठे विश्व कप में पहली बार ग्रुप चरण से आगे बढ़ने पर लगी हैं. वहीं आस्ट्रेलियाई टीम पांच बार विश्व कप में खेली है और एक बार 2006 में ही अंतिम 16 में पहुंची थी.

ये भी पढ़ें- 'न्यूजीलैंड में खेलना आसान नहीं', मैच हारते ही ये सब क्यों बोल बैठे श्रेयस अय्यर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़