नई दिल्लीः Who is Vaibhav Suryavanshi: बिहार के 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल की किसी टीम से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए जिन्हें मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ दस लाख रुपये में खरीदा. सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिए युवा टेस्ट में शतक जमाया था और वह यह श्रेय हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे.


उम्र को लेकर वायरल हुआ था इंटरव्यू


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंद में 104 रन बनाए थे. सूर्यवंशी की वास्तविक उम्र को लेकर हालांकि इस साल जनवरी में रणजी ट्रॉफी में उनके पदार्पण से पहले विवाद हो गया था जब उनका पिछले साल का एक वीडियो इंटरव्यू वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सितंबर 2023 में 14 साल के हो जाएंगे. 


30 लाख रुपये था वैभव का बेस प्राइज


सूर्यवंशी से पूछा गया था कि उनकी वास्तविक उम्र कितनी है, इस पर उन्होंने कहा था, '27 सितंबर 2023 को मैं 14 साल पूरे कर लूंगा.' आधिकारिक रिकॉर्ड में सूर्यवंशी की जन्मतिथि 27 मार्च 2011 है. नीलामी में सूर्यवंशी का बेसप्राइज 30 लाख रुपये था और दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई. राजस्थान ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीदा.


पिता का सपना पूरा कर रहे हैं वैभव


बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने पिछले शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. हालांकि उन्होंने राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में सिर्फ 13 रन बनाए थे. उनको दीपक चाहर ने आउट किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी बड़े क्रिकेट फैन हैं. वह खुद क्रिकेटर बनना चाहते थे. लेकिन वह बन नहीं पाए थे. अब वैभव अपने पिता का सपना पूरा कर रहे हैं.


यह भी पढ़िएः कौन है ये धाकड़ खिलाड़ी, जो रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस के लिए करेगा ओपनिंग, 15 करोड़ के ईशान के बदले सिर्फ 1 करोड़ में मिला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.