नई दिल्लीः Ind vs Ban: ऋषभ पंत ज्यादातर समय मौजमस्ती में नजर आते हैं. वह मैदान पर भी माहौल हल्का बनाए रखते हैं. यही वजह है कि उनके हंसी-मजाक के पल लगातार वायरल होते रहते हैं लेकिन भारत-बांग्लादेश टेस्ट में एक पल ऐसा आया कि ऋषभ पंत इमोशनल हो गए. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया.
दरअसल चोट के दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया और शुभमन गिल के साथ शतकीय साझेदारी की जिसकी बदौलत भारत ने मेहमान टीम को 280 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
'वापसी को हर दिन सेलिब्रेट कर रहा'
मैच के बाद ऋषभ पंत ने कहा, 'चेन्नई में खेलना मुझे काफी अच्छा लगता है. इंजरी के बाद मुझे तीनों फॉर्मेट में वापसी करनी थी. उसके बाद यह मेरा पहला टेस्ट मैच था. मैं इस वापसी को हर दिन सेलिब्रेट कर रहा हूं. यह थोड़ा इमोशनल मामला भी था. मैं अपने हर मुकाबले में अच्छा स्कोर बनाना चाह रहा था.'
'टेस्ट में वापसी काफी अच्छा अहसास है'
पंत ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में फिर से वापसी करना मेरे लिए काफी अच्छा अहसास है. शतक बनाने के बाद मैं थोड़ा इमोशनल हुआ था. हालांकि दिन के अंत में फील्ड पर बने रहना मेरे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. मुझे नहीं पता कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं लेकिन मैं अपनी तरह से किसी भी परिस्थिति को समझता हूं. एक समय पर हमने 30 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे और मैं एक पार्टनरशिप बनाना चाह रहा था और उसके लिए मैदान पर मेरे साथ एक ऐसा खिलाड़ी था, जिसके साथ मेरा रिश्ता काफी ज्यादा अच्छा है.'
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 109 रन बनाये और गिल (नाबाद 119) के साथ 167 रन की जबरदस्त साझेदारी की जिसने भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
यह भी पढ़िएः Ind vs Ban: स्क्वाड वही पर प्लेइंग 11 बदलेगी! सीनियर को आराम देकर इन युवाओं को मौका देंगे रोहित?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.