Asia Cup 2022: `एक साथ टीम में नहीं खेल सकते हैं पंत-कार्तिक`, जानें क्यों पुजारा ने कही ये बात
Asia Cup Team India playing 11: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में खेला जाने वाला बहुप्रतिक्षित मुकाबला दुबई की सरजमीं पर रविवार (28 अगस्त) को खेला जायेगा, जिसका सीधा प्रसारण शाम 7:30 बजे से किया जायेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच से पहले सभी की नजरें टीम की प्लेइंग 11 पर है, जिसमें एक बड़ा सवाल यह है कि कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के बीच में से किस खिलाड़ी को मौका देते नजर आयेंगे.
Asia Cup Team India playing 11: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में खेला जाने वाला बहुप्रतिक्षित मुकाबला दुबई की सरजमीं पर रविवार (28 अगस्त) को खेला जायेगा, जिसका सीधा प्रसारण शाम 7:30 बजे से किया जायेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच से पहले सभी की नजरें टीम की प्लेइंग 11 पर है, जिसमें एक बड़ा सवाल यह है कि कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के बीच में से किस खिलाड़ी को मौका देते नजर आयेंगे.
पुजारा ने दिया इस पर जवाब
वहीं पर यह सवाल भी बना हुा है कि क्या रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में दोनों खिलाड़ियों को मौका देते नजर आयेंगे. अब इस सवाल का जवाब भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने दिया है जिनका मानना है कि टीम के टॉप ऑर्डर को देखते हुए एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के दौरान ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को टीम की प्लेइंग 11 में शामिल करना असंभव होगा. भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं जिनके बाद हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा हैं. इसलिये पंत या कार्तिक में से किसी एक के लिये ही जगह बचती है.
पुजारा ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो टी20 टाइमआउट’ में कहा, 'यह टीम प्रबंधन के लिये बड़ा सिरदर्द है क्योंकि दोनों (पंत और कार्ति) टी20 प्रारूप में सचमुच अच्छा कर रहे हैं. पर फैसला करना होगा कि आप पांचवें नंबर पर किसी को बल्लेबाजी कराना चाहते हो या फिर आप एक फिनिशिर चाहते हो जो छठे या सातवें स्थान पर बल्लेबाजी कर सके. '
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: महामुकाबले से पहले भारतीय टीम को मिली खुशखबरी, टीम से जुड़ा ये दिग्गज
कार्तिक-पंत में कौन होगा बेहतर विकल्प
उन्होंने कहा, 'इसलिये मैं कहूंगा कि अगर आप पांचवें नंबर पर किसी बल्लेबाज को चाहते हो तो पंत बेहतर विकल्प हैं. लेकिन आप ऐसा बल्लेबाजी लाइन अप रखना चाहते हो जिसमें एक बहुत अच्छा फिनिशर हो जो 10 या 20 गेंद खेलकर आपको 40-50 रन दे दे तो मुझे लगता है कि डीके (कार्तिक) बेहतर विकल्प है. टीम प्रबंधन को जानते हुए मुझे लगता है कि वे पंत के साथ उतरेंगे क्योंकि वह बायें हाथ का खिलाड़ी है और टीम को दायें-बायें संयोजन में थोड़ा संतुलन प्रदान करता है.'
भारत एशिया कप के शुरूआती मैच में रविवार को पाकिस्तान से खेलेगा. सूर्यकुमार के बारे में बात करते हुए पुजारा ने कहा कि वह अंतिम एकादश में होने का हकदार है और पंत और कार्तिक दोनों को टीम में शामिल करने के लिये उसे बाहर नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि हाल के वर्षों में टी20 क्रिकेट में वह शानदार फॉर्म में है.
उन्होंने कहा, 'सूर्य हमारे शीर्ष टी20 खिलाड़ियों में से एक है इसलिये मैं उसे निश्चित रूप से टीम में चाहूंगा क्योंकि वह ऐसा खिलाड़ी है जो मुंबई इंडियंस के लिये आईपीएल में सचमुच अच्छा कर चुका है. जब भी मैंने उसे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा है, उसने शानदार प्रदर्शन किया है. '
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: दुबई में होगी रिकॉर्ड की बारिश, जानें भारत-पाक महामुकाबले में किन आंकड़ों पर होगी नजर
हार्दिक पांड्या में है फिनिशर बनने की काबिलियत
कार्तिक नहीं खेलते हैं तो पुजारा का कहना है कि ऑल राउंडर हार्दिक में फिनिशर की भूमिका निभाने की काबिलियत है.
उन्होंने कहा, 'मैं फिनिशर की भूमिका में हार्दिक को तरजीह दूंगा क्योंकि वह पहली ही गेंद से स्ट्राइक कर सकता है और उसका स्ट्राइक रेट भी 150 से ऊपर का है. मुझे नहीं लगता कि पंत यह काम कर सकता है क्योंकि उसे थोड़ा समय चाहिए होता है. '
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत में यहां पर लगी भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पर रोक, जानें क्या है कारण
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.