India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच खेले जाने वाले मैचों को लेकर फैन्स के बीच एक अलग तरह का क्रेज देखने को मिलता है, खासतौर से जबसे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती और सिर्फ मल्टी नेशन टूर्नामेंट में ही भिड़ंत देखने को मिलती है. ऐसे में भारी भरकम व्यूअरशिप को देखते हुए आईसीसी और एसीसी भी भारत-पाकिस्तान मैच को कराने पर प्राथमिकता देते हैं.
इस बीच जम्मू-कश्मीर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर (एनआईटी-श्रीनगर) ने अपने छात्रों से कहा है कि वे रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप क्रिकेट मैच को समूहों में नहीं देखें और न ही इससे संबंधित कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर डालें. इसको लेकर ‘डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर’ ने नोटिस भी जारी कर दिया है. 'डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर' की ओर से जारी नोटिस में संस्थान प्रशासन ने छात्रों को मैच के दौरान अपने आवंटित कमरों में रहने को कहा है.
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: दुबई में होगी रिकॉर्ड की बारिश, जानें भारत-पाक महामुकाबले में किन आंकड़ों पर होगी नजर
नोटिस में कहा गया है, ‘छात्रों को पता है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में विभिन्न देशों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि वे खेल को खेल के रूप में लें और संस्थान/छात्रावास में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता नहीं करें.’
रविवार के मैच के दौरान छात्रों को उन्हें आवंटित कमरों में रहने और अन्य छात्रों को अपने कमरे में प्रवेश करने तथा समूहों में मैच देखने की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: महामुकाबले से पहले भारतीय टीम को मिली खुशखबरी, टीम से जुड़ा ये दिग्गज
एनआईटी-श्रीनगर ने कहा, ‘यदि किसी कमरे में छात्रों का समूह मैच देखते हुए पाया गया तो जिन छात्रों को वह विशेष कमरा आवंटित किया गया है उन्हें संस्थान के छात्रावास से निकाल दिया जाएगा और इसमें शामिल सभी छात्रों पर कम से कम पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.’
छात्रों को सोशल मीडिया पर मैच से संबंधित किसी भी सामग्री को पोस्ट करने से बचने का भी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे मैच के दौरान या बाद में छात्रावास के कमरों से बाहर न निकलें. वर्ष 2016 में टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से भारत की हार के बाद अन्य राज्यों के और स्थानीय छात्रों के बीच संस्थान में झड़पें हुई थी जिससे एनआईटी कई दिनों तक बंद रहा था.
इसे भी पढे़ं- Records: बाबर आजम या विराट कोहली, आंकड़ों में देखें कौन है एशिया का बेस्ट बल्लेबाज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.