पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप हुआ टॉप ऑर्डर, बदलाव को लेकर पार्थिव पटेल ने दिया जवाब
India vs Hong Kong, Asia Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान का सामना किया. इस मैच में भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर 5 विकेट की विशाल जीत हासिल की. भारतीय टीम ने इस मैच में जीत जरूर हासिल की लेकिन उसके टॉप ऑर्डर क्रम ने वो दम नहीं दिखाया जिसकी उनसे उम्मीद थी.
India vs Hong Kong, Asia Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान का सामना किया. इस मैच में भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर 5 विकेट की विशाल जीत हासिल की. भारतीय टीम ने इस मैच में जीत जरूर हासिल की लेकिन उसके टॉप ऑर्डर क्रम ने वो दम नहीं दिखाया जिसकी उनसे उम्मीद थी.
पाकिस्तान के खिलाफ ढेर हो गया था भारत का टॉप ऑर्डर
भारतीय टीम के लिये केएल राहुल (0), रोहित शर्मा (12), सूर्यकुमार यादव (18) और विराट कोहली (35) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, जिसके बाद यह सवाल बना हुआ है कि क्या भारतीय टीम हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे मैच में बदलाव कर सकती है. अब इस सवाल का जवाब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बैटर पार्थिव पटेल ने दिया है जिनका मानना है कि सिर्फ एक मैच के प्रदर्शन के आधार पर टीम में बदलाव करना काफी जल्दबाजी होगी. इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिये 49 रनों की साझेदारी जरूर हुई लेकिन यह रन जोड़ने में भी दोनों ने 46 गेंदों का सहारा लिया.
इसे भी पढ़ें- 3 खिलाड़ी जिन्होंने एशिया कप में बढ़ाई रोहित शर्मा की टेंशन, नहीं सुधारा तो मिलेगी हार
बदलाव करने का मतलब होगा जल्दबाजी
क्रिकबज से बात करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा, 'पहले छह ओवरों में रोहित शर्मा को खेलने के लिये ज्यादा गेंदे नहीं मिली और जो मिली भी उसमें पाकिस्तानी बॉलर्स ने सही लेंथ पर गेंदबाजी की. इसके चलते उनके लिये स्ट्राइक रोटेट करना मुश्किल हो गया, हालांकि दूसरे छोर से विराट कोहली चौके-छक्के लगाते जा रहे थे. टी20 प्रारूप में आपके साथ हमेशा ये हो सकता है. टीम के टॉप ऑर्डर को लेकर परेशान होना जल्दबाजी होगी, यह एक खेल है और पहली बार है कि इस बैटिंग लाइन अप ने एक साथ खेला है. आप सिर्फ मैच के आधार पर बदलाव नहीं कर सकते हैं.'
इसे भी पढ़ें- 3 भारतीय खिलाड़ी जिनका हार्दिक की वापसी से कट गया है पत्ता, T20 विश्वकप की रेस से पूरी तरह हुए बाहर
कोहली-राहुल को खिलाना होगा पूरा एशिया कप
पार्थिव पटेल ने आगे बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम को टी20 विश्वकप की तैयारियों को देखते हुए केएल राहुल और विराट कोहली को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहिये क्योंकि दोनों लंबे समय के बाद लौट रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा ने इस मैच (पाकिस्तान के खिलाफ) में संघर्ष किया, लेकिन वे वेस्टइंडीज में ठीक दिखे थे. भले ही उन्होंने बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन वो लय में नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम केएल राहुल और विराट कोहली को किसी भी हाल में बाहर नहीं बिठा सकती क्योंकि दोनों ने हाल ही में काफी मैच नहीं खेले हैं. ऐसे में आपको उन्हें पूरा टूर्नामेंट खेलने का मौका देना होगा. वो अच्छी क्वालिटी वाले बैटर हैं और एक बार जब आप उन्हें चार या पांच गेम देते हैं, तो मुझे यकीन है कि वे वे रन बनाएंगे.'
इसे भी पढ़ें- रोहित-कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ की एक जैसी गलती, भड़के सुनील गावस्कर ने जमकर लताड़ा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.