नई दिल्ली: लंदन में खेले जा रहे विंबलडन में ट्यूनीशिया की ओन्स जेब्युर लगातार अपने नाम कई उपलब्धियां करती नजर आ रही हैं. मंगलवार को खेले गये क्वार्टरफाइनल मैच में जेब्यूर ने मैरी बोजकोवा को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही ट्यूनीशिया की ओन्स जेब्युर किसी ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अरब देशों की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओन्स जेब्यूर ने पिछले साल भी विंबलडन में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन क्वार्टर फाइनल में हार के बाद बाहर हो गई थी. वहीं इस सीजन जेब्यूर ने एक कदम आगे बढ़ते हुए सेंटर कोर्ट पर मैरी बोजकोवा को 3-6, 6-1, 6-1 हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाने का कारनामा किया. 


सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अरब महिला बनी


दुनिया की दूसरे नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी जेब्युर ने जीत के बाद कहा, ‘यह काफी मायने रखता है. मैं लंबे समय से उम्मीद कर रही थी कि मैं यहां पहुंच पाऊंगी. मैं (मोरक्को के पूर्व खिलाड़ी) हिचाम अराजी से बात करती थी और वह मुझे कहते थे कि अरब देशों के खिलाड़ी हमेशा क्वार्टर फाइनल में हार जाते हैं और हम इससे परेशान हो चुके हैं. हो सके तो इस सिलसिले को तोड़ो। मैंने कहा कि मैं ऐसा करने का प्रयास करूंगी.’


जेब्युर ने इस सीजन अराजी से किये वादे के तहत प्रयास किया और वह ऐसा करने में सफल भी हो गई.  सेमीफाइनल में जेब्युर का सामना उन्हीं की तरह ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहली बार जगह बनाने वाली जर्मनी की तात्याना मारिया से होगा. 


मारिया ने भी रचा है इतिहास


जर्मनी की इस 34 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी ने अपने बच्चों के जन्म के कारण दो बार करियर से ब्रेक लिया. हालांकि इस बार जब उन्होंने वापसी की तो पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बनाने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई. मारिया ने 35वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए 22 साल की ज्यूल नीमियर को 4-6, 6-2, 7-5 से हराया. 


इसे भी पढ़ें: Wimbeldon 2022: लगातार 26 मैच जीत सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच, नाम किया बड़ा रिकॉर्ड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.