World Badminton Championship 2022: पहले राउंड से ही बाहर हुए प्रणीत, पोनप्पा-रेड्डी ने जीता मैच
World Badminton Championship 2022: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत इस समय टोक्यो में जारी विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप का हिस्सा बनने पहुंचे हैं. 2019 की विश्व चैम्पियनशिप में भारत के लिये ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बी साई प्रणीत से भारतीय फैन्स को काफी उम्मीदें थी लेकिन यहां पर खेले गये पहले ही राउंड में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
World Badminton Championship 2022: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत इस समय टोक्यो में जारी विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप का हिस्सा बनने पहुंचे हैं. 2019 की विश्व चैम्पियनशिप में भारत के लिये ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बी साई प्रणीत से भारतीय फैन्स को काफी उम्मीदें थी लेकिन यहां पर खेले गये पहले ही राउंड में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
प्रणीत ने लगातार दूसरी बार किया निराश
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दिन सोमवार को खेले गये तीन राउंड के कड़े मुकाबले में बी साई प्रणीत को हार का सामना करना जबकि अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने महिला युगल और मिश्रित युगल में जीत दर्ज की. इस मैच में प्रणीत का सामना चीनी ताइपे के विश्व में नंबर चार खिलाड़ी चो टिएन चेन से हुआ जिन्होंने उन्हें कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर दौर में उन्हें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा.
प्रणीत को 15-21, 21-15 और 15-21 की स्कोरलाइन से हार का सामना करना पड़ा. प्रणीत ने तोक्यो में लगातार दूसरे साल निराशाजनक प्रदर्शन किया. वह पिछले साल ओलंपिक खेलों के दौरान भी शुरू में बाहर हो गए थे.
पोनप्पा-रेड्डी से उम्मीदें बरकरार
इस बीच राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व कांस्य पदक विजेता अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने मालदीव की अमीनाथ नबीहा अब्दुल रज्जाक और फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक को 21-7, 21-9 से हराकर महिला युगल के दूसरे दौर में प्रवेश किया.
अश्विनी और सिक्की को दूसरे दौर में चीन की चेन किंग चेन और जिया यी फैन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. मिश्रित युगल में तनीषा क्रास्टो और ईशान भटनागर की जोड़ी ने जर्मनी के पैट्रिक स्कील और फ्रांज़िस्का वोल्कमैन को 29 मिनट में 21-13, 21-13 से हराकर अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की. भारतीय जोड़ी अगले दौर में थाईलैंड की सुपक जोमकोह और सुपिसारा पावसमप्रान की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ेगी.
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: कौन है पाकिस्तान का हार्दिक पांड्या जिससे भारत को रहना होगा खबरदार, नहीं तो फिर मिलेगी हार