Mumbai Indians WPL 2023 Schedule: गुजरात से लोहा लेने उतरेगी मुंबई इंडियंस, जानें कैसी है पूरी टीम और शेड्यूल

Mumbai Indians WPL 2023 Schedule: महिलाओं के लिये भारत में शुरू होने जा रही महिला प्रीमियर लीग के पहले एडिशन का आगाज 4 मार्च से होने जा रहा है जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात जायंट्स के खिलाफ लोहा लेने उतरेगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 27, 2023, 01:19 PM IST
  • हरमनप्रीत करेंगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी
  • जानें कैसा है WPL का नॉकआउट फॉर्मेट
Mumbai Indians WPL 2023 Schedule: गुजरात से लोहा लेने उतरेगी मुंबई इंडियंस, जानें कैसी है पूरी टीम और शेड्यूल

Mumbai Indians WPL 2023 Schedule: महिलाओं के लिये भारत में शुरू होने जा रही महिला प्रीमियर लीग के पहले एडिशन का आगाज 4 मार्च से होने जा रहा है जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात जायंट्स के खिलाफ लोहा लेने उतरेगी. मुंबई इंडियंस की टीम का लक्ष्य पुरुष आईपीएल में फ्रैंचाइजी को मिली सफलता को दोहराना होगा.

हरमनप्रीत करेंगी मुंबई की कप्तानी

डबल राउड रॉबिन फॉर्मेट में खेली जाने वाली इस लीग में हर टीम को 8 मैच खेलने हैं जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के पास है. महिला आईपीएल में सिर्फ एक ही प्लेऑफ मैच खेला जाना है और अंकतालिका में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में क्वालिफाई कर जाएगी.

जानें कैसा है WPL का नॉकआउट फॉर्मेट

वहीं पर दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा और जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में टॉप पर रहने वाली टीम के साथ भिड़ेगी. मुंबई इंडियंस की टीम को अपना आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ 21 मार्च को खेला जाएगा.

जानें कैसा है मुंबई इंडियंस की टीम का पूरा शेड्यूल-

तारीख

मैचों का शेड्यूल

स्थान

समय (IST)

March 4

Gujarat Giants vs Mumbai Indians

DY Patil Stadium, Navi Mumbai

7.30PM

March 6

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore

Brabourne Stadium, Mumbai

7.30PM

March 9

Delhi Capitals vs Mumbai Indians

DY Patil Stadium, Navi Mumbai

7.30PM

March 12

UP Warriorz vs Mumbai Indians

Brabourne Stadium, Mumbai

7.30PM

March 14

Mumbai Indians vs Gujarat Giants

Brabourne Stadium, Mumbai

7.30PM

March 18

Mumbai Indians vs UP Warriorz

DY Patil Stadium, Navi Mumbai

3.30PM

March 20

Mumbai Indians vs Delhi Capitals

DY Patil Stadium, Navi Mumbai

7.30PM

March 21

Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians

DY Patil Stadium, Navi Mumbai

3.30PM

 

जानें कैसी है मुंबई इंडियंस की पूरी टीम

बल्लेबाज: धारा गुजर

गेंदबाज: सायका इशाक, सोनम यादव

विकेटकीपर: यस्तिका भाटिया, प्रियंका बाला

ऑलराउंडर: हरमनप्रीत कौर, नट साइवर, पूजा वस्त्राकर, अमेलिया केर, हीथर ग्राहम, अमनजोत कौर, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमायरा काज़ी, जिंतिमनी कलिता, नीलम बिष्ट, इसाबेल वोंग.

इसे भी पढ़ें- Gujarat Giants WPL 2023 Schedule: मुंबई के खिलाफ कैंपेन का आगाज करेगी गुजरात जायंट्स, जानें कैसी है पूरी टीम और शेड्यूल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़