नई दिल्लीः WPL 2024 Auction: साल 2024 में महिला प्रीमियर लीग का दूसरा एडिशन खेला जाना है. इसका आयोजन 2024 में फरवरी-मार्च में किया जाएगा. WPL के लिए BCCI की ओर से खिलाड़ियों की नीलामी डेट नौ दिसंबर रखा गया है. BCCI की मानें, तो इस साल नीलामी में कुल 165 खिलाड़ी शामिल होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीलामी में कुल 165 खिलाड़ी होंगे शामिल 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘इन 165 खिलाड़ियों में से 104 खिलाड़ी भारत की और 61 खिलाड़ी विदेशों की हैं. विदेशी खिलाड़ियों में 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों की हैं. कुल 56 खिलाड़ी ऐसी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है, जबकि 109 खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है.’ 


विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं 9 जगह 
विज्ञप्ति के अनुसार,‘सभी पांच टीमों में अधिकतम 30 स्थान खाली हैं, जिनमें से 9 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.’ वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डींड्रा डॉटिन और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज किम गार्थ ने अपना बेसिक प्राइस सबसे अधिक 50 लाख रुपये रखा है. 


60 खिलाड़ियों को किया गया है रिटेन
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम, इंग्लैंड की विकेटकीपर एमी जोन्स और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल चार खिलाड़ी हैं, जिनका आधार मूल्य 40 लाख रुपये है. सभी पांच टीमों दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुल 60 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें 21 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.


ये भी पढ़ेंः गौतम गंभीर मेरे पीछे पड़े थे, लेकिन इरफान पठान मेरा आखिरी प्यार; एक्ट्रेस ने किए चौंकाने वाले खुलासे


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.