राहुल द्रविड़ का वो मैसेज जिसने बदल दिया मैच का नतीजा, जानें क्या बोले थे
India vs West Indies: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में जीत हासिल करने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की है.
India vs West Indies: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में जीत हासिल करने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की है. युजवेंद्र चहल ने 45वें ओवर में ब्रैंडन किंग का विकेट हासिल कर भारतीय टीम की वापसी कराई और इसी वजह से भारतीय टीम के हाथ से निकल रहे मैच में टीम की वापसी हो गई. युजवेंद्र चहल ने मैच में मिली जीत के पीछे कोच द्रविड़ को श्रेय दिया और कहा कि यह हेड कोच के भरोसे का नतीजा है जिन्होंने उन्हें मुश्किल ओवर फेंकने का विश्वास दिलाया.
चहल ने बताया द्रविड़ का मैसेज
मैच के बाद बात करते हुए चहल ने कहा कि कोच मुझे हमेशा बैक करते हैं और कहते हैं कि युजी अपनी ताकत पर भरोसा रख, हमें तुझ पर भरोसा है. और जब कोच और मैनेजमेंट आप पर इस तरह से भरोसा जताते हैं तो आप हमेशा जाकर अपना बेस्ट प्रदर्शन करने को तैयार रहते हैं.
उल्लेखनीय है कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में युजवेंद्र चहल टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज के रूप में खेले और वैसा ही प्रदर्शन भी किया. चहल ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 58 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.
क्यों मैच के बीच में बदला अपना गेम प्लान
उन्होंने कहा,'मैं हमेशा अपनी ताकत पर भरोसा रखता हूं, मुझे पता था कि गेंद पुरानी होने के बाद घूमेगी और बैटर्स को छका सकती है. तो मैं अपनी लाइन में बदलाव करने की कोशिश कर रहा था, गेंद को वाइडर डालने की कोशिश कर रहा था क्योंकि लेग साइड की बाउंड्री काफी छोटी थी, तो मैंने सोचा कि अगर कवर के ऊपर से मारने पर मजबूर कर सकूं तो बेहतर होगा.'
गौरतलब है कि भारतीय टीम को जीत के लिये आखिरी ओवर में 15 रन का बचाव करना था जिसमें मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 12 रन दिये और भारतीय टीम को 3 रन से जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
इसे भी पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज में फूटा श्रेयस अय्यर का गुस्सा, गेंदबाजों की पिटाई कर नाम किया बड़ा रिकॉर्ड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.