देश में 1 महीने में 14.33 लाख नौकरियां
देश में रोजगार सृजन को लेकर अच्छी खबर सामने आई है कि पिछले साल नवंबर में देश के औपचारिक क्षेत्र में 14.33 लाख नई नौकरियां पैदा हुईं हैं जो कि अक्टूबर 2019 के मुकाबले 17 फीसदी से अधिक है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश के औपचारिक क्षेत्र में पिछले साल नवंबर में रोजगार सृजन के आंकड़ों में अक्टूबर के मुकाबले वृद्धि हुई है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO-एनएसओ) द्वारा जारी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC- ईएसआईसी) के आंकड़ों के अनुसार, देश के औपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों में नवंबर 2019 के दौरान 14,33,000 नए कर्मचारी ईएसआई (ESI) योजना के साथ जुड़े जबकि एक महीने पहले अक्टूबर 2019 में कुल 12,60,229 कर्मचारी जुड़े थे. इस प्रकार ईएसआई योजना से जुड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या में नवंबर 2019 के दौरान पिछले महीने के मुकाबले 17.7 फीसदी का इजाफा हुआ है.
NSO ने जारी की रिपोर्ट
NSO की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान ईएसआई के साथ कुल 1.49 करोड़ नए ग्राहक जुड़े जबकि सितंबर 2017 से लेकर नवंबर 2019 के दौरान ईएसआई योजना के साथ कुल 3.37 करोड़ ग्राहक जुड़े. वहीं, सितंबर 2017 से लेकर मार्च 2018 तक ईएसआईसी के साथ कुल 83.35 नए कर्मचारी जुड़े. एनएसओ की यह रिपोर्ट कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना, कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) योजना और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के आंकड़ों पर आधारित है. रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2017 से लेकर नवंबर 2019 तक ईपीएफ योजना से 3,03,05,347 नए ग्राहक जुड़े. वहीं, एनपीएस के साथ सितंबर 2017 से लेकर नवंबर 2019 के दौरान 16,72,813 नए ग्राहक जुड़े.