रियादः सऊदी अरब सरकार ने आब-ए-जमजम को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले के बाद हज यात्री अपने साथ आब-ए-जमजम का पानी नहीं ला सकते हैं. सरकार ओर से इस बात की जानकारी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एयरलाइन कंपनियां आब-ए-जमजम को लेकर लगाए गए पाबंदी के फैसले का सख्ती से पालन कराएं. ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पहले हज यात्रा पर जाने वाले यात्री अपने साथ 10 लीटर आब-ए-जमजम ला सकते थे. बाद में सरकार ने इसे घटाकर 5 लीटर कर दिया था. लेकिन अब नए नोटिफिकेशन के बाद इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.


एयरपोर्ट पर मौजूद स्टाफ सख्ती से करेगा जांच


नोटिफिकेशन के अनुसार जेद्दा और सऊदी अरब के तमाम एयरपोर्ट पर मौजूद स्टाफ इस बात की जांच सख्ती से करेगा. सरकार की ओर से एयरलाइंस कंपनियों को इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 


गौरतलब है कि मक्का की पवित्र मस्जिद अल-हरम से लगभग 66 फीट की दूरी पर एक कुआं है. इस कुएं को जमजम के नाम से जाना जाता है. अरबी में आब का मतलब पानी होता है. इस कुएं से निकले हुए पानी को ही आब-ए-जमजम के नाम से जाना जाता है.


मुस्लिम मानते हैं पवित्र


इस कुएं से लिकले जल को मुस्लिम पवित्र मानते हैं. बताया जाता है कि यह कुआं करीब चार हजार साल पुराना है. बता दें कि उमरा और हज करने वाले यात्री इस जल को अपने साथ लेकर लौटते हैं और अपने सगे-संबंधियों के बीच बांटते हैं.


ये भी पढ़ें- तस्कर सास की मुखबिर बनी बहू, घर में चल रहे मयखाने की ऐसे खोली पोल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.