मुखबिर बहू ने 'लिकर क्वीन' सास की खोली पोल, गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस रह गई दंग

बिहार के गोपालगंज से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मांझागढ़ थाना क्षेत्र में बहू ने अपनी ही सास की पोल खोल दी है. जिसके बाद पुलिस ने सास को गिरफ्तार कर लिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 19, 2022, 03:42 PM IST
  • बहू ने लिकर क्वीन सास की खोली पोल
  • गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस हो गई दंग
मुखबिर बहू ने 'लिकर क्वीन' सास की खोली पोल, गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस रह गई दंग

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र में सास-बहू के बीच एक अजीब किस्सा सामने आया है. मामला सामने आने बाद आसपास के लोग हतप्रभ हैं. दरअसर मामला जिले के फुलवरिया गांव का है, जहां सास शराब का व्यापार करती थी, लेकिन व्यापार का यह तरीका उनकी बहू को पसंद नहीं आ रहा था. जिसके बाद बहू ने ही शराब का व्यापार कर रही सास को गिरफ्तार करवाकर शराबमुक्त समाज बनाने का संदेश दिया.

पुलिस को चकमा दने के लिए किया ये काम

सास ने शराब की तस्करी और पुलिस को चमका देने के लिए घर के शौचालय की टंकी से सटे एक बड़ा गड्ढा खुदवा लिया था. इसी गड्ढे में शराब की बोतलें छुपा कर रखी जाती थीं. सास की हरकत से परेशना बहू ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.

मामला सामने आने बाद पता चला कि शराब की टंकी उस जगह बनाई गई थी, जहां पुलिस का पहुंचना बहुत ही मुश्किल था. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी. 

52 लीटर देसी शराब बरामद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फुलवरिया गांव में छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान करीब 52 लीटर देसी शराब बरामद की गई है. इसके अलावा 42 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब, दो किलो नौसादर, गैस सिलेंडर सहित शराब बनाने के कई उपकरण बरामद किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि महिला शराब तस्कर शारदा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घर में ही मिनी शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. पुलिस अब शराब के नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू को रोड रेज मामले में एक साल की सज़ा, जानें पूरा केस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़