Aadhaar Card: अब आप mAadhaar App में जोड़ सकते हैं पांच आधार प्रोफाइल
आधार कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज है. आधार कार्ड भारत में एक वैध पहचान प्रमाण-पत्र माना जाता है. आधार कार्ड के माध्यम से आप बहुत सी सरकारी योजनाओं से जुड़ सकते हैं. भारत सरकार ने आधार कार्ड के डिजिटल प्रारूप को भी वैध माना है.
नई दिल्ली: आधार कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज है. आधार कार्ड भारत में एक वैध पहचान प्रमाण-पत्र माना जाता है. आधार कार्ड के माध्यम से आप बहुत सी सरकारी योजनाओं से जुड़ सकते हैं. भारत सरकार ने आधार कार्ड के डिजिटल प्रारूप को भी वैध माना है. अब कोई भी आधार कार्ड धारक mAadhaar App में अपना आधार कार्ड लिंक कर सकता है.
अब mAadhaar App से जुड़ सकेंगी पांच प्रोफाइल
अभी तक एक mAadhaar App में सिर्फ तीन आधार प्रोफाइलों को जोड़ा जा सकता था. उदाहरण के तौर पर अगर आपके परिवार में पांच सदस्य हैं, तो आप उनमें से तीन की आधार प्रोफाइल को एक ही mAadhaar App से लिंक कर सकते हैं.
हाल ही में, UIDAI ने mAadhaar App में कुछ अपडेट किए हैं. इस अपडेट के बाद अब एक mAadhaar App से तीन की बजाय पांच आधार प्रोफाइलों को जोड़ा जा सकता है.
यह भी पढ़िए: EPFO: जानिए कब निकाल सकते हैं PF का पैसा, कैसे बनें पेंशन के हकदार
कैसे जोड़ें आधार प्रोफाइल
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन mAadhaar App डाउनलोड करें.
इसके बाद इस App में अपना बारह अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.
इसके बाद आवश्यक जानकारी भरें और 'वेरीफाई' के बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एक ओटीपी आएगा.
यह ओटीपी भरते ही आपकी प्रोफाइल mAadhaar App से जुड़ जाएगी.
इसी तरह आप चार अन्य प्रोफाइल भी mAadhaar App में जोड़ सकते हैं.
कैसे डिलीट करें प्रोफाइल
mAadhaar App में राइट साइड में ऊपर स्थित 'प्रोफाइल' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां पर एक प्रोफाइल को सेलेक्ट करें.
इसके बाद डिलीट प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें.
क्लिक करते ही आपकी प्रोफाइल mAadhaar App से डिलीट हो जाएगी.
यह भी पढ़िए: PM Awas Yojana: अटक गई है सब्सिडी की रकम, जानिए क्या है कारण
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.