Aadhaar Card: जानें आपका आधार कार्ड असली है अथवा नकली

आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आधार कार्ड के जरिए आप बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 15, 2021, 12:02 PM IST
  • कैसे करें आधार की सत्यता की जांच
  • क्या है सत्यता की जांच की प्रक्रिया
Aadhaar Card: जानें आपका आधार कार्ड असली है अथवा नकली

नई दिल्ली: आधार कार्ड के तहत एक भारतीय नागरिक को 12 अंकों का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर प्रदान किया जाता है. आधार कार्ड के मध्यम से आप बहुत सी सरकारी योजनाओं से जुड़ सकते हैं. कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में फर्जीवाड़े का शिकार हो जाते हैं. कई फेक आधार कार्ड सेंटर लोगों के नाम पर फेक आधार नंबर जारी कर देते हैं. 

कैसे करें सत्यता की जांच
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जो 12 अंकों का नंबर आपको जारी किया गया है, जरूरी नहीं है कि वह सही आधार कार्ड नंबर हो. यह आधार कार्ड नंबर फेक भी हो सकता है. UIDAI आधार कार्ड नंबर की जांच करने के लिए सुविधा प्रदान की है. आप इसका इस्तेमाल करके यह जांच सकते हैं कि आपका आधार कार्ड असली है अथवा नकली.

यह भी पढ़िए: UP Police Sub Inspector के पदों पर बंपर भर्तियां, 34,800 रुपये तक दी जाएगी सैलेरी

इन Steps को करें फॉलो

  • आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट  http://resident.uidai.gov.in/aadhaarverification पर विजिट करना होगा. 

  • इसके बाद आपका वेरिफिकेशन पेज ओपन हो जाएगा, जहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना होगा. 

  • आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा. 

  • इसके बाद आपको 'Verify' बटन पर क्लिक करना होगा. 

  • अगर आपका आधार नंबर सही है, तो आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा. 

  • इस नए पेज पर आपकी सभी डिटेल्स उपलब्ध होंगी. 

  • आप सामने खुलकर आई डिटेल्स में अपना नाम, अपनी उम्र आदि चेक कर सकते हैं. 

  • यदि आपका आधार कार्ड नंबर नकली है, तो आपका पेज खुलकर नहीं आएगा. 

  • आपकी स्क्रीन पर इनवैलिड आधार नंबर लिखकर आ जाएगा. 

  • अगर आपका आधार कार्ड नकली है, तो आप 1947 पर इसकी शिकायत कर सकते हैं. 

  • इसके बाद आप नजदीकी आधार कार्ड सेंटर में जाकर नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं. 

यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: गृह मंत्री का बड़ा ऐलान, इस राज्य के किसानों को मिलेंगे 18,000 रुपये

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़