Abhyudaya: UP के छात्रों के लिए बड़ी खबर, प्रतियोगी छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग सुविधा
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग सुविधा `अभ्युदय` की शुरुआत की है. इस कोचिंग सेंटर में वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारी छात्रों की काउंसलिंग करेंगे.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग सुविधा 'अभ्युदय' की शुरुआत की है. इस योजना का उद्देश्य राज्य के बच्चों को तैयारी करने के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म देना है.
वसंत पंचमी के दिन होगी शुरुआत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 'अभ्युदय' योजना लांच कर दी है. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक तंगी से जूझ रहे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का अवसर प्रदान करना है. राज्य में बहुत से ऐसे छात्र हैं, जो परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं.
इससे पहले कोरोना लॉकडाउन के दौरान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा था कि राज्य में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कोटा जैसे स्तरीय कोचिंग सेंटर खोले जाने चाहिए. इस योजना के तहत खुलने सभी सेंटरों का उद्घाटन विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजन दिवस वसंत पंचमी के दिन किया जाएगा.
यह भी पढ़िए: Aadhaar Card: जानें आपका आधार कार्ड असली है अथवा नकली
जिला स्तर पर भी खुलेंगे केंद्र
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुफ्त कोचिंग योजना 'अभ्युदय' को लांच करते हुए बताया कि यह योजना अभी डिविजनल स्तर पर शुरू की जाएगी. कुछ समय बाद इस योजना के तहत जिला स्तर पर भी केंद्र खोले जाएंगे.
वरिष्ठ अधिकारी करेंगे काउंसलिंग
'अभ्युदय' योजना के तहत चलने वाले मुफ्त कोचिंग सेंटरों में राज्य में कार्यरत वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारी छात्रों की काउंसलिंग करेंगे. इसके साथ ही नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस (CDS) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश के सैनिक स्कूलों के प्राचार्य भी प्रशिक्षण देंगे.
NEET और JEE के लिए अलग से कोचिंग
'अभ्युदय' कोचिंग केंद्रों में नीट और जेईई की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अलग से कक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इसके साथ ही इन केंद्रों में ऐसे विशेष स्तरों का भी आयोजन किया जाएगा, जो बच्चों की अपने लिए उचित क्षेत्र चुनने में भी मदद करेगा.
यह भी पढ़िए: UP Police Sub Inspector के पदों पर बंपर भर्तियां, 34,800 रुपये तक दी जाएगी सैलेरी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.