नई दिल्ली-Anti Valentine’s Week 2023: पिछले 7 दिन से पूरी दुनिया के युवा प्यार का पर्व वैलेंटाइन वीक मना रहे थे. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने के साथ यह खत्म हुआ और आज 15 फरवरी से एंटी वैलेंटाइन डे शुरु हो गया है. एंटी वैलेंटाइन वीक में वैलेंटाइन के उलट ऐसे दिन होते हैं जिसमें नफरत भरी होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों मनाते हैं एंटी-वैलेंटाइन वीक?
एंटी-वैलेंटाइन वीक 15 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक मनाया जाता है.यह सप्ताह 15 फरवरी को स्लैप डे से शुरू होकर 21 फरवरी को ब्रेकअप डे पर समाप्त होता है. किक डे, परफ्यूम डे, फ्लर्ट डे, कन्फेशन डे, मिसिंग डे सेलिब्रेट किया जाता है. एंटी वैलेंटाइन डे में सबसे बुरा होता है ब्रेकअप डे जो कि 21 फरवरी को मनाया जाता है.


15 फरवरी को स्लैप डे
एंटी-वैलेंटाइन वीक की शुरुआत स्लैप डे से होती है. स्लैप डे एक्स बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड और धोखा देने वाले साथी की याद में मनाया जाता है. जाहिर तौर पर इसमें दर्द, तनाव को दूर करने का प्रयास किया जाता है. तो आइये आज प्रेम संबंध में मिले हर धोखे को अलविदा कहते हैं.


16 को किक डे
एंटी-वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिवस पर किक डे मनाया जाता है. इसमें जीवन के प्रेम संबंधों में मिले धोखे को जीवन से बाहर करने के लिए किक मारी जाती है. और प्रेम संबंधों की नई शुरुआत करने के लिए खुद को तैयार किया जाता है.


17 को परफ्यूम डे
परफ्यूम डे महीने की 17 तारीख को मनाया जाता है. यह एंटी-वैलेंटाइन डे का तीसरा  और महत्वपूर्ण दिन है. यह दिन खुद को प्यार यानी सेल्फ लव का दिन है. इस दिन पसंदीदा परफ्यूम लगाकर घूमने का दिन है.


18 को फ्लर्ट डे
फ्लर्ट डे इस एंटी लव पर्व का चौथा दिन है. इस दिन आप किसी नए प्रेम संबंधों की तलाश शुरू कर सकते हैं. आप अपनी क्रश जिससे कभी प्यार का इजहार न किया हो उससे फ्लर्ट कर सकते हैं. पर याद रखें फ्लर्ट डे का यह मतलब नहीं है कि आप किसी भी लड़के या लड़की से फ्लर्ट करने लगें. 


19 कन्फेशन डे
19 फरवरी को कन्फेशन डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन आप अपने ब्वॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड या जीवनसाथी से अपनी किसी गलती के लिए माफी मांग सकते हैं. खुद से ये वादा कर सकते हैं कि आप अपने प्यार को कभी धोखा नहीं देंगे. 


20 फरवरी को मिसिंग डे
एंटी वैलेंटाइन डे का सेकेंड लास्ट डे मिसिंग होता है. और ये 20 फरवरी को मनाया जाता है. अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उसे मिस करते हैं तो आप उससे यह बात कह सकते हैं. जिसे आप मिस करते हैं उससे अपनी दिल की भावनाओं का इजहार कर सकते हैं. 


21 फरवरी को ब्रेकअप डे
एंटी-वैलेंटाइन डे ब्रेकअप डे के साथ खत्म हो जाता है. यह सातवें दिन पड़ता है. ब्रेकअप डे मनाने का मकसद यह है कि भले ही आपका एक्स के साथ ब्रेकअप हो गया हो लेकिन आप को जीवन में प्यार की तलाश, रोमांस को नहीं छोड़ना चाहिए. एक दिन कोई आपको ऐसा जरूर मिलेगा जो आपको सच्चे दिल से प्यार करेगा.

ये भी पढ़ेंः TV स्टिंग विवाद में फंसे BCCI के मुख्य चयनकर्ता, उठाए जा सकते हैं बड़े कदम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.