Corona के कन्फ्यूजन्स से बच कर रहें
जब तक भारत से कोरोना समाप्त नहीं हो जाता, सावधानी की डोर का छोर नहीं छोड़ना है और साथ ही जरूरी ये भी है कि कोरोना-काल में अफवाहों के पंख लगाये हुए कई कोरोना-कन्फूजन्स को तरह बिलकुल भी नहीं देनी है..
नई दिल्ली. कोरोना काल में कोरोना-कन्फ्यूजन्स का बाजार बहुत गर्म है. कोरोना को लेकर अलग-अलग किस्म की बातें रोज सुनाई देती हैं. जितने मुंह उतनी बातें. बातों से फर्क तब तक नहीं पड़ता है जब तक लोग उनको सच नहीं मान लेते. इसलिये कोरोना-कन्फ्यूजन्स को बिलकुल भी भाव नहीं देना है वरना भारत में कोरोना मृत्यु-दर बढ़ भी सकती है.
जवान लोगों को भी होता है कोरोना
बड़ी अनपढ़ किस्म की उलझन लोगों के बीच में देखी जा रही है. कुछ ज्ञानियों ने फैला दिया है कि बूढ़ों को ही है सारा खतरा, बस परिवार के बड़े-बुजुर्गों को ही सुरक्षित रखना है. इस बात में गलत कुछ भी नहीं किन्तु इसका ये अर्थ लगा लेना कि बाकी लोगों को कोरोना नहीं हो सकता, बड़ी बेवकूफी वाला कन्फ्यूजन सिद्ध हो सकता है. सच ये है कि हर उम्र के लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं इसलिये सभी उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने ही होंगे.
गर्मी और उमस है बेअसर
जैसे कहा जाता है कि बिगड़े लड़के की शादी कर दो तो सुधर जाता है वैसे ही ये भी कहा जा रहा था कि गर्मी और उमस होने पर कोरोना वायरस मर जाता है. ये दोनो बातें व्यवहारिक धरातल पर निकम्मी साबित हो गई हैं. सच ये है कि कितनी भी धूप हो या मौसम कितना भी गर्म हो, आपको कोरोना संक्रमण तब भी हो सकता है. अगर ऐसा न होता तो गर्म देशों में कोरोना का एक भी केस न मिलता.
तीखी मिर्ची से नहीं डरता कोरोना
कुछ अक्कलमंद लोगों ने बहुत सारे अक्कलमंद लोगों को बताया कि मिर्ची खाओ दबा के, मिर्ची से डरता है कोरोना. अब ये बात मार्केट में ऐसी फैली कि लोग सब्जी वालों से अलग से मिर्ची डलवाते नजर आने लगे हैं. जबकि सच ये है कि मिर्ची से तमाम दूसरे स्वास्थ्यलाभ तो हो सकते हैं किन्तु कोरोना वायरस बड़ा बेशरम है, इस पर दो इंची मिर्ची का कोई फरक नहीं पड़ना है.
ये भी पढ़ें:Nawaz Sharif क्या सचमुच भारत के एजेंट हैं?
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link -
https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234