Nawaz Sharif क्या सचमुच भारत के एजेंट हैं?

पाकिस्‍तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने आरोप लगाया है कि पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ नरेंद्र मोदी से करते हैं चुपके-चुपके बात..

Written by - Parijat Tripathi | Last Updated : Sep 28, 2020, 10:39 PM IST
    • भारत विरोध की पाकिस्तानी सियासत शुरू
    • बहाना है नवाज़ को रोकने की कोशिशों का
    • एक तीर से तीन निशाने
Nawaz Sharif क्या सचमुच भारत के एजेंट हैं?

नई दिल्ली.   बड़बोले पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद ने नया शगूफा छेड़ा है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत के एजेंट हैं. इतना ही नहीं अपनी बात आगे बढ़ाते हुए शेख रशीद ने कहा है कि -''नवाज शरीफ छुप-छुप कर नरेंद्र मोदी से बात करते हैं.'' अब सवाल ये पैदा होता है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा? वास्तव में ये गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान के रेल मंत्री की इस बात में कितनी सच्चाई है.

भारत विरोध की पाकिस्तानी सियासत 

पाकिस्तान में सियासतदार भारत विरोध के गर्म तवे पर अपनी रोटियां सेंकते हैं. पाकिस्तान की अनपढ़ और जाहिल जनता भारत विरोध पर ही वोट भी जम कर लुटाती है. अब इमरान खान की डूबती नैया को पार लगाने के लिए फिर पाकिस्तान ने भारत विरोधी राग अलापा है. इस सिलसिले में प्रायोजित तरीके से  पाकिस्‍तानी मंत्री शेख रशीद ने नवाज शरीफ पर भारत विरोधी मुलम्मा चढ़ा कर जुबानी हमला बोल दिया है. 

बहाना है नवाज़ को रोकने के लिए 

पाकिस्तान के सियासी नक्शे की जमीनी सच्चाई ये है कि एक तरफ पाकिस्तानी आवाम के पिछली रुत के साथी नवाज़ शरीफ वापसी की लहर पर सवार हो रहे हैं तो दूसरी तरफ इमरान खान जाती रुत के झौंके जैसे नज़र आ रहे हैं. इसलिए एक तीर से तीन शिकार करते हुए पाकिस्तानी रेल मंत्री ने ऐसा टायर-फाड़ बयान दे कर मीडिया का ध्यान आकर्षित करने वाला काम किया है. 

एक तीर से तीन निशाने 

शेख रशीद के इस बयानबाज़ी वाले तीर का पहला शिकार तो नवाज़ शरीफ हैं जिनको पाकिस्तान की जनता की नज़रों में गिरा कर उनकी वापसी को फ्लॉप करने की योजना है पाकिस्तानी सरकार की. दूसरा शिकार इस तीर से पाकिस्तान में भारत विरोधी आवाज़ उठा कर इमरानी सरकार ने अपनी डूबती नैया में टेक लगाने की शेखचिल्ली कोशिश की है. भले ही इस बयान से कोई फर्क न पड़े और इमरान बीच भंवर में गोते लगा कर समंदर के अंदर धम्म हो जाएं लेकिन एक बात तो तय है कि ऐसे बयानों से शेख रशीद के नंबर बढ़ जायेंगे इमरान खान की नज़र में. ये था शेख रशीद के तीर का तीसरा निकम्मा निशाना. 

ये भी पढ़ें:बोरिस जॉनसन ने की भारत की प्रशंसा

 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.

 

डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

 

Android Link -

 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

 

iOS (Apple) Link -

 

https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234 

ट्रेंडिंग न्यूज़