Eid Bank Holiday April 2024: बैंक कब और किन राज्यों में ईद-उल-फितर पर बंद रहेंगे? जानें
Eid al-Fitr bank holiday: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार, कुछ राज्यों में बैंक गुरुवार को रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) के अवसर पर बंद रहेंगे. सऊदी अरब में 10 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी.
Eid al-Fitr bank holiday: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार, कुछ राज्यों में बैंक गुरुवार को रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) के अवसर पर बंद रहेंगे. ध्यान दें कि ईद-उल-फितर की शुरुआत अर्धचंद्र के दिखने पर निर्भर करती है, जो शव्वाल महीने की शुरुआत का प्रतीक है, जो इस्लामी (हिजरी) कैलेंडर में 10वां महीना है.
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के प्रमुख मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि अगर मंगलवार, 9 अप्रैल को चंद्रमा दिखाई देता है, तो ईद-उल-फितर बुधवार, 10 अप्रैल को मनाई जाएगी, अन्यथा यह अगले दिन मनाई जाएगी. ऐसा बताया जा रहा है कि सऊदी अरब में 10 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी.
ईद-उल-फितर के मौके पर गुरुवार को किन राज्यों में बैंक बंद हैं? (Id-Ul-Fitr Holiday)
10 अप्रैल: केरल में बैंक बंद रहेंगे
11 अप्रैल (गुरुवार)- रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) (पहला शवाल): चंडीगढ़, सिक्किम, केरल और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
अप्रैल में और कितने दिन बंद रहेंगे बैंक (April Bank Holidays)
13 अप्रैल (दूसरा शनिवार)- बोहाग बिहू/चेइराओबा/बैसाखी/बीजू महोत्सव: त्रिपुरा, असम, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद हैं.
15 अप्रैल (सोमवार)- बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस: असम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं.
16 अप्रैल (मंगलवार)- श्री राम नवमी (चैते दसैन): गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं.
20 अप्रैल (तीसरा शनिवार)- गरिया पूजा: त्रिपुरा में बैंक बंद हैं.
ये ऑनलाइन सर्विसेज रहेंगी जारी
गौरतलब है कि ईद और रामनवमी के त्योहार पर कई प्रदेशों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, राहत भरी खबर ये है कि बैंक से जुड़ी ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी. यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सेवाएं बिना बाधा के काम करते रहेंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.