December 2023 Bank Holidays: जैसे-जैसे दिसंबर नजदीक आ रहा है, वैसे ही उन लोगों को अलर्ट हो जाना चाहिए, जिनके बैंकों में हर रोज काम रहते हैं. आने वाले दिनों में भारत भर के बैंकों बैंकिंग सेवाएं बाधित होने जा रही है. दरअसल, बैंक यूनियनों द्वारा प्रस्तावित 6-दिवसीय हड़ताल भी दिसंबर में होनी है और बैंकों की भी अपनी छुट्टियां होती हैं. हालांकि, मोबाइल और इंटरनेट प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने दिसंबर में 6 दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है, जिससे अलग-अलग तारीखों पर विभिन्न बैंक प्रभावित होंगे:


4 दिसंबर: पंजाब नेशनल बैंक (PNB), पंजाब एंड सिंध बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI)


5 दिसंबर: बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया


6 दिसंबर: केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया


7 दिसंबर: इंडियन बैंक, यूको बैंक


8 दिसंबर: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र


11 दिसंबर: सभी निजी बैंक


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर में कुछ छुट्टियां निर्धारित की हैं. यह जरूरी नहीं कि हर छुट्टी हर किसी राज्य में हो. ऐसा भी हो सकता है कि अगर कोई छुट्टी केवल गोवा में ही हो और ऐसा भी हो सकता है कि यह जरूरी नहीं कि अगर कोई छुट्टी यूपी में है उसी दिन गुजरात में भी हो.


इन दिन बैंक बंद रहेंगे
1 दिसंबर: राज्य उद्घाटन दिवस/स्वदेशी आस्था दिवस


4 दिसंबर: सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व


12 दिसंबर: पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा


13 और 14 दिसंबर: लोसूंग/नामसूंग


18 दिसंबर: यू सोसो थाम की डेथ एनिवर्सरी


19 दिसंबर: गोवा मुक्ति दिवस


25 दिसंबर: क्रिसमस


26 दिसंबर: क्रिसमस सेलिब्रेशन


27 और 30 दिसंबर: क्रिसमस और यू किआंग नांगबाह


रविवार और शनिवार
3 दिसंबर: रविवार


9 दिसंबर: दूसरा शनिवार


10 दिसंबर: रविवार


17 दिसंबर: रविवार


23 दिसंबर: चौथा शनिवार


24 दिसंबर: रविवार


31 दिसंबर: रविवार


प्रस्तावित हड़तालों, बैंक छुट्टियों और सप्ताहांतों के कारण दिसंबर में बैंक 24 दिनों तक बंद रह सकते हैं. हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये बंदी सभी राज्यों और क्षेत्रों में एक समान नहीं होगी.


ये भी पढ़ें- अंर्तमन से आई ऐसी आवाज की मामला पहुंच गया 'राष्ट्रपति भवन', गोरखपुर के विनोद की बात सुन आप भी होंगे हैरान!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.