जून में आठ दिन रहेगा बैंक बंद, चेक क्लियरेंस जैसे कामों में होगी देरी
जून महीने में अलग अलग दिन अलग अलग जोन के बैंक बंद रहेंगे. अगर आपको चेक क्लियरेंस या केवाईसी जैसे काम के लिए बैंक जाना है तो बैंकिग हॉलिडे की लिस्ट से अपडेट रहना जरूरी है.
नई दिल्ली. आज के समय में बैंकिंग से संबंधित लगभग हर एक काम ऑनलाइन और डिजिटल माध्यम में मोबाइल से ही हो जाता है, लेकिन फिर भी बैंकिंग से जुड़े कुछ काम ऐसे होते हैं जिनके लिए हमें बैंक जाना पड़ता है.
अगर आपको कोई चेक क्लियर कराना है, या केवाईसी कराना है, या फिर अपना बंद खाता फिर से शुरू करवाना है तो आपको इन कामों के लिए बैंक जाना पड़ेगा. ऐसी स्थिति में आपको बैंक किस दिन खुलेगा और किस दिन नहीं इस जानकारी से अपडेट रहना बेहद जरूरी है. इससे आप परेशानियों से भी बचे रहेंगे.
जून के महीने में अलग अलग जोन में अलग अलग दिन कुल मिलाकर 8 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. यह छुट्टियां बैंकों में हर रविवार और हर दूसरे और चौथे शनिवार के साथ हैं. आइये जनते हैं कि, जून में किस किस दिन और किन मौकों पर किस जोन के बैंक बंद रहेंगे?
इस दिन बंद रहेंगे बैंक
जून के महीने में पहली बैंकिंग छुट्टी 2 जून के दिन पड़ेगी. 2 जून के दिन महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर शिमला जोन के बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद अगला बैंक अवकाश 5 जून को होगा. 5 जून को रविवार है और इस दिन देश भर कगे बैंक बंद रहेंगे. 5 जून के बाद अगला बैंक अवकाश फिर 12 जून को रविवार के दिन रहेगा.
12 जून के बाद फिर 15 जून को अगला बैंक हॉलिडे रहेगा. 15 जून को वाई.एम.ए. डे, गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन और राजा संक्रांति के मौके पर आइजवाल, भुवनेश्वर, जम्मू और श्रीनगर के बैंकों में काम-काज नहीं होगा.
यह बैंकिंग काम होंगे प्रभावित
वैसे तो आज के वक्त लगभग हर एक बैंकिंग काम मोबाइल ऐप के जरिए डिजिटली और ऑनलाइन ही हो जाता है. लेकिन फिर भी बैंक हॉलिडे की वजह से चेक क्लियरेंस और केवाईसी जैसे काम में दिक्कत और देरी होती है.
यह भी पढ़ें: नर्सरी दाखिले की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक हो सकेगा बच्चे का एडमिशन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.