Auto Sales: त्योहारों में अब तक की सबसे बेहतरीन बिक्री, बेचे गए इतने लाख वाहन

Auto Sales: त्योहारी सीजन की मजबूत मांग के दम पर अक्टूबर में यात्री वाहनों की थोक बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. अक्टूबर में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 3,89,714 इकाई रही.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 10, 2023, 06:34 PM IST
  • अक्टूबर में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़ी
  • अक्टूबर में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ी
Auto Sales: त्योहारों में अब तक की सबसे बेहतरीन बिक्री, बेचे गए इतने लाख वाहन

Auto Sales: त्योहारी सीजन की मजबूत मांग के दम पर अक्टूबर में यात्री वाहनों की थोक बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अक्टूबर में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 3,89,714 इकाई रही.

अक्टूबर 2022 में यह 3,36,330 इकाई थी. इसी तरह तिपहिया खंड में भी अक्टूबर में अभी तक की सबसे अधिक 76,940 इकाइयों की मासिक आपूर्ति की गई. यह संख्या पिछले साल से 42 प्रतिशत अधिक है, जब 54,154 इकाइयों की आपूर्ति की गई थी.

वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, 'यात्री वाहनों तथा तिपहिया वाहनों दोनों ने अक्टूबर में अभी तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है। दोपहिया वाहन खंड ने भी अक्टूबर 2023 के महीने में अच्छी बिक्री दर्ज की.'

उन्होंने बताया कि सभी तीन खंडों ने दोहरे अंक में वृद्धि दर्ज की है और यह वृद्धि गति उद्योग के लिए उत्साहजनक है. यह सरकार की अनुकूल नीतियों और त्योहारी सीजन से मुमकिन हो पाया है. अक्टूबर में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 18,95,799 इकाई हो गई, जो पिछले साल समान महीने में 15,78,383 इकाई थी.

ये भी पढ़ें- Air Taxi Service: हवा में दौड़ेंगी ये टैक्सियां, 2026 तक इन शहरों में शुरू होगी सर्विस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़