BSEB 12th Result: साइंस से मृत्युंजय कुमार, आर्ट्स से तुषार कुमार तो कॉमर्स से प्रिया कुमारी ने किया टॉप, देखें तीनों स्ट्रीम्स की टॉपर्स लिस्ट
BSEB 12th Result Topper List: बिहार बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणाम का ऐलान शनिवार 23 मार्च को कर दिया है. परिणाम की घोषणा बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, मुख्य भवन से की है. इस दौरान बोर्ड की ओर से बताया गया है कि 12वीं में ओवरऑल 87.21% छात्र पास हुए हैं. अध्यक्ष ने बताया कि इस साल का पास प्रतिशत पिछले पांच साल से बेहतर रहा है.
नई दिल्लीः BSEB 12th Result Topper List: बिहार बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणाम का ऐलान शनिवार 23 मार्च को कर दिया है. परिणाम की घोषणा बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, मुख्य भवन से की है. इस दौरान बोर्ड की ओर से बताया गया है कि 12वीं में ओवरऑल 87.21% छात्र पास हुए हैं. अध्यक्ष ने बताया कि इस साल का पास प्रतिशत पिछले पांच साल से बेहतर रहा है.
पिछले साल 21 मार्च को घोषित हुए थे नतीजे
पिछले साल बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजे 21 मार्च को घोषित किए थे. बोर्ड ने बताया है कि इस बार 87.7% विद्यार्थी साइंट से, 94.88% विद्यार्थी कॉमर्स से तो ऑर्ट्स से 86.15% विद्यार्थी सफल हुए हैं. आर्ट्स से 96.4% अंक के साथ तुषार कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, कॉमर्स से शेखपुरा की रहने वाली प्रिया कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया है. साइंस से सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है.
टॉप 5 की लिस्ट में साइंस स्ट्रीम से हैं 11 छात्र
बिहार बोर्ड की मानें, तो इस बार टॉप 5 की लिस्ट में साइंस स्ट्रीम में 11 छात्र, आर्ट्स स्ट्रीम में 5 छात्र और कॉमर्स स्ट्रीम में 8 छात्रों ने अपनी जगह पक्की की है. कुल मिलाकर इस बार 24 छात्रों ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है. आइए एक नजर में इस साल के तीन स्ट्रीम के टॉपर की लिस्ट देखते हैं.
साइंस के टॉपर्स
मृत्युंजय कुमार- 481 अंक
सिमरन गुप्ता- 477 अंक
वरुण कुमार- 477 अंक
प्रिंस कुमार- 476 अंक
आकृति कुमारी- 475 अंक
राजा कुमार- 475 अंक
साना कुमारी- 475 अंक
प्रज्ञा कुमारी- 475 अंक
अनुष्का कुमारी- 474 अंक
अंकिता कुमारी- 474 अंक
ऑर्ट्स के टॉपर्स
तुषार कुमार- 482 अंक
निशी सिन्हा- 473 अंक
तनु कुमारी- 472 अंक
कुमार निशांत- 469 अंक
अभिलाष कुमारी- 468 अंक
बता दें कि कॉमर्स से महात्मा गांधी स्कूल बभनपुरा शेखपुरा की छात्रा प्रिया कुमारी ने 95.60% अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Board 12th Result: जारी हुए बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे, ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.