बिहार पुलिस में निकली भर्तियां, प्रतिमाह 5,200 से 20,200 रुपए तक की सैलेरी
बिहार सरकार ने बिहार पुलिस में बड़ी वेकेंसी जारी की है. सरकारी जॉब की चाहत रखने वालों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. अगर आप इस पद के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 3 अगस्त 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए फ्रेशर्स भी अप्लाई कर सकते हैं.
नई दिल्ली: बिहार सरकार ने बिहार पुलिस में भर्तियां निकाली है. सरकारी जॉब पाने की इच्छा रखते हैं तो यह आपके लिए बड़ी खबर है.
पदों का नाम
बिहार पुलिस ने होमगार्ड सिपाही के लिए आवेदन मांगा है.
कुल खाली पदों की संख्या
विभाग ने कुल 551 पदों पर भर्तियां निकाली है.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए.
सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 5,200 से 20,200 रुपए तक की सैलेरी दी जाएगी.
उम्रसीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतमा आयु 30 साल (उम्रसीमा का कैलकुलेशन 1 जनवरी 2020 के आधार पर किया जाना है. आरक्षण नियमों के मुताबिक योग्य कैंडिडेट को उम्रसीमा में छूट दी जाएगी) निर्धारित की गई है.
BECIL ने निकाली वेकेंसी, जल्द करें अप्लाई.
आवेदन शुल्क
बिहार पुलिस में होमगार्ड सिपाही पद के लिए अप्लाई करने वाले जेनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 450 रुपए जमा करना है. इसी तरह, अगर कैंडिडेट एससी, एसटी कैटेगरी से है तो उन्हें 112 रुपए परीक्षा फीस जमा करना है. फीस पेमेंट आप डेबिच कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या किसी दूसरे मोड से भी कर सकते हैं.
चयनित प्रक्रिया
कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
जरूरी तारीख
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की शुरुआत - 3 जुलाई 2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख - 3 अगस्त 2020
ऐसे करें अप्लाई
इस पद के लिए कैंडिडेट को ऑनलाइन अप्लाई करना है. इसके लिए उम्मीदवार को इसके ऑफिशियल साइट पर जाकर करना होगा-
https://apply-csbc.com/V2/applicationIndex