BECIL ने निकाली वेकेंसी, जल्द करें अप्लाई

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ( Broadcast Engineering Consultants India Limited, BECIL) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी की है. सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 5, 2020, 04:20 PM IST
    • आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 जुलाई 2020
    • आवेदन शुल्क 500 रुपये
BECIL ने निकाली वेकेंसी, जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ( Broadcast Engineering Consultants India Limited, BECIL) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी की है. इस वेकेंसी पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 जुलाई 2020 है. 

पदों का विवरण
BECIL ने मीडिया मैनेजर, इंग्लिश कंटेट राइटर, टेक्निकल मैनेजर, पब्लिसिटी कॉर्डिनेटर, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और वीडियो कैमरामैन की वेकेंसी निकाली हैं. इन सभी वैकेंसी के लिए पे-स्केल और योग्यता अलग-अलग है. 

पे-स्केल
Technical Manager - 75,000/-
Campaign & Publicity Coordinator -74,000/-
Graphic Designer - 51, 000/-
English Content Writer - 45,000/-
Video Editor - 40,000/-
Video Cameraman - 30,000/-

आप भी बन सकते हैं पीएम मोदी के आंख-कान, करिए IB में नौकरी.

आवेदन शुल्क
आवेदनकर्ता को अपनी सभी मार्कशीट की फोटो कॉपी भेजनी होगी. इसके साथ में एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट दो पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड और आधार कार्ड भेजना होगा. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस भी डिमांड ड्राफ्ट के जरिए भेजनी होगी. जनरल और ओबीसी कैटेगिरी के लिए ये फीस 500 रुपए है. इसके अलावा ST/SC कैंडिडेट के लिए 250 रुपए है. 

जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
https://www.becil.com/

फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट्स को ऑफिस के एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के जरिए भेजना होगा. 
 
ऑफिस एड्रेस
BECIL’s Head Office at BECIL, 14-B, Ring Road, I.P. Estate, New Delhi-110002 

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़