FD rate hike news: इन चार बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाई दरें, अब इतनी फिसदी मिलेगी ब्याज

FD rate increased: भले ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 8 दिसंबर की MPC बैठक में लगातार पांचवीं बार प्रमुख रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखी है, फिर भी कई बैंकों ने इस महीने, दिसंबर 2023 में एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 26, 2023, 12:52 PM IST
  • फेडरल बैंक ने भी बढ़ाई ब्याज दरें
  • कोटक और बैंक ऑफ इंडिया भी दे रहे अच्छी ब्याज
FD rate hike news: इन चार बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाई दरें, अब इतनी फिसदी मिलेगी ब्याज

FD rate increased: साल खत्म होने वाला है, लेकिन फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दरों में बढ़ोतरी का दौर चालू है. भले ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 8 दिसंबर की MPC बैठक में लगातार पांचवीं बार प्रमुख रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखी है, फिर भी कई बैंकों ने इस महीने, दिसंबर 2023 में एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.

बैंक ऑफ इंडिया 
बैंक ऑफ इंडिया ने 1 दिसंबर, 2023 से अपने ग्राहकों और आम जनता के लिए (₹2 करोड़ और उससे अधिक से लेकर 10 करोड़ रुपये से कम के लिए) FD में बढ़ोतरी की.

बैंक ऑफ इंडिया ने छोटी अवधि के लिए अपनी FD दरें बढ़ा दी हैं. 46 दिन से 90 दिन की अवधि के लिए 5.25%, 91 दिन से 179 दिन की अवधि तक 6.00%, 180 दिन से 210 दिन की अवधि के लिए 6.25%, 211 दिन से 1 वर्ष से कम अवधि के लिए 6.50% और 1 वर्ष के कार्यकाल के लिए 7.25% प्रति वर्ष तक ब्याज मिलेगी.

कोटक बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक ने तीन से पांच साल तक की अवधि पर ब्याज दरें बढ़ा दीं. नवीनतम संशोधन के बाद, कोटक बैंक सात दिनों से दस साल में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर सामान्य ग्राहकों के लिए 2.75% से 7.25% की ब्याज दर प्रदान कर रहा है और इन जमाओं पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.35% से 7.80% की ब्याज दर प्रदान करता है. ये दरें 11 दिसंबर 2023 से प्रभावी हैं.

DCB बैंक 
डीसीबी बैंक ने ₹2 करोड़ से कम की जमा राशि के लिए चुनिंदा अवधियों पर एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. DCB बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई दरें 13 दिसंबर से प्रभावी हैं.

संशोधन के बाद बैंक सामान्य ग्राहकों के लिए 8% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.60% की उच्चतम FD ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

नवीनतम बढ़ोतरी के बाद, डीसीबी बैंक सामान्य ग्राहकों को सात दिनों से दस साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर 3.75% से 8% और बुजुर्ग लोगों को 4.25% से 8.60% तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

फेडरल बैंक
फेडरल बैंक ने 5 दिसंबर, 2023 से प्रभावी अपनी जमा ब्याज दरों को संशोधित किया है. निवासियों और गैर-निवासियों दोनों द्वारा की गई जमाओं के लिए, 500 दिनों के लिए ब्याज दर 7.50% तक बढ़ा दी गई है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए, फेडरल बैंक अब 500 दिन की अवधि के लिए अधिकतम 8.15% और 21 महीने से अधिक से तीन साल से कम की अवधि के लिए 7.80% का रिटर्न दे रहा है.

ये भी पढ़ें- Delhi Airport Flight Delays: दिल्ली एयरपोर्ट पर 30 फ्लाइट प्रभावित, कई फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट किए गए

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़